अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की शुरुआत हुई एयर बबल्स के माध्यम से – हरदीप सिंह पुरी ने दी इसकी पूरी जानकारी

Spread the love

अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को सरकार यहां पर चालू कर रही है ,लेकिन एयर बबल्स के माध्यम से जहां पर दोनों देशों की सरकारें आपस में मिलकर तय करेंगे कि कितनी फ्लाइट ऑपरेट होने वाली हैं ,और जो भी फ्लाइट होंगी वह गवर्नमेंट से अप्रूव होने के बाद ही उड़ेंगे ।
अभी आपको बताना चाहेंगे कि इसके ऊपर कुछ और नई जानकारियां सामने आई हैं। फ्रेंड यहां पर आ रही जानकारी के अनुसार यह बात सामने आ रही है कि हरदीप सिंह पुरी ने यहां पर डोमेस्टिक फ्लाइटओं की कैपेसिटी के बारे में बताया है कि इस समय डॉमेस्टिक फ्लाइट्स जो है वह तीस परसेंट की कैपेसिटी पर ही उड़ रही है जिसको अभी 50% कैपेसिटी तक पहुंचने में समय लगेगा इसके साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को उड़ाने के लिए दूसरे देशों से अनुमति नहीं मिल पा रही है जिस कारण से रेगुलर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को पूरी तरीके से चालू नहीं किया जा रहा है।

इसमें जो दूसरी जानकारी सामने आ रही है वह यह है कि कल से यहां पर 2 देशों के साथ एयर बबल्स की शुरुआत हो रही है जिसमें पहला है फ्रांस और दूसरा है अमेरिका

इन दोनों देशों के साथ कल से 15 दिन के लिए एयर बबल्स की शुरुआत हो जाएगी जहां पर दोनों देशों की एलाइंस कंपनियां अपनी सर्विस देना शुरू कर देंगी शुरुआत में अभी इसमें 18 फ्लाइट अमेरिका के लिए और 28 फ्रांस के साथ शुरू हो चुकी है

बात करें गल्फ कंट्री की तो गल्फ कंट्री में यहां पर यूएई के साथ एयर बबल्स की शुरुआत कर दी गई है बाकी दूसरे गल्फ कंट्री से एयर बबल की शुरुआत के लिए बातचीत चल रही है जिसके ऊपर जल्द ही अगले 2 से 3 दिन में जानकारी आने की उम्मीद है

यहां पर एयर बबल्स की शुरुआत करने के लिए दोनों की सरकारों के बीच में सहमति होनी जरूरी है उसके बाद ही एयर बबल्स की शुरुआत हो रही है। दोनों देशों की सहमति मिलने में समय लग रहा है जिस कारण से अभी दूसरे देशों से केवल बातचीत जारी है जैसे-जैसे उनसे यहां पर परमिशन मिलती जाएगी वैसे-वैसे दूसरे देशों के साथ भी एयर बबल्स की शुरुआत होती रहेगी। ये सारी जानकारी हरदीप सिंह पुरी ने आज के इंटरव्यू में बताइए जो हम आपको बता रहे हैं।

इसके अलावा यहां पर बहुत सारे लोगों के सवाल थे जिसमें कि एयर इंडिया के बंदे भारत मिशन की टिकटों के प्राइस के ऊपर सवाल खड़े हो रहे थे, तो फ्रेंड से यहां पर अभी टिकटों के प्राइस को लेकर एयर इंडिया के चेयरमैन राजीव बंसल जी ने यह अपडेट दिया है कि टिकटों के प्राइस को और कम किया जा रहा है जो टिकट का प्राइस पहले एक लाख था, उसको 75000 रुपये कर दिया गया है इसके साथ-साथ इन टिकटों के प्राइस को अभी और कम किया जाना बाकी है जोकि धीरे-धीरे इनको नॉर्मल फेयर के जितना ही कर दिया जाएगा।

आपको बताना चाहेंगे कि यहां पर एविएशन मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी का कहना है कि जैसे जैसे दूसरे देशों से परमिशन मिलती जाएगी वैसे-वैसे यहां पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानोंt को चालू किया जाएगा और उम्मीद है कि जल्द ही यह सारी प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगी।

ज्यादा जानकारी के लिए आप यह वीडियो देख सकते हैं, एयर इंडिया आपको कैसे लूट रही है



Spread the love
Recent Posts