यदि आप सऊदी अरब में नौकरी करना चाहते हैं लेकिन आपकी कोई जान पहचान नहीं है आप सऊदी अरब में नौकरी नहीं ढूंढ पा रहे हैं तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि बिना जान पहचान के भी सऊदी अरब में कैसे नौकरी ढूंढी जा सकती है और सऊदी अरब में जाकर आप कैसे काम कर सकते हैं।
दोस्तों यह इंटरनेट का जमाना है और ऐसे समय में यदि आप भारत में बैठे-बैठे सऊदी अरब की किसी भी कंपनी के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो आप आसानी से अपने घर बैठे इंटरनेट की मदद से उसके बारे में जानकारी ले सकते हैं।
चार ऐसे तरीके जिसके माध्यम से आप सऊदी अरब में नौकरी की तलाश कर सकते हैं।
- जॉब सर्च वेबसाइट (Job Search Website) – सऊदी अरब में जितने भी नौकरियों की वैकेंसी निकलती है वहां की कंपनियां इस की रिक्वायरमेंट को जॉब सर्च वेबसाइट पर डाल देती हैं तो यदि आप सऊदी अरब में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो सबसे पहले आप इन जॉब सर्च वेबसाइट पर जा सकते हैं सऊदी अरब में सबसे पॉपुलर जॉब सर्च वेबसाइट में शामिल हैं Bayt, Naukrigulf, GulfTalent और Monster Gulf. इन वेबसाइट पर जाकर आप अपना अकाउंट बना सकते है और जॉब के लिए apply भी कर सकते है।
- Recruitment agencies से संपर्क – आप घर बैठे सऊदी अरब में रिक्रूटमेंट एजेंसी को आसानी से ढूंढ सकते हैं इसके लिए आपको LinkedIn पर जाकर अपना प्रोफाइल बनाना पड़ेगा, LinkedIn यह बिल्कुल फेसबुक की तरह ही होता है जिसमें आपको अपना ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर डालकर अपना अकाउंट बना लेना है और उसमें आप सऊदी अरब की रिक्रूटमेंट एजेंसीज को लोकेशन डालकर सर्च कर सकते हैं। मौजूदा समय में दूसरे देशों में नौकरी लेने के लिए सबसे ज्यादा लोग LinkedIn का ही इस्तेमाल कर रहे है।
- सऊदी की कंपनी से सीधा संपर्क – यदि आपको सऊदी अरब की किसी कंपनी का नाम पता है तो आप उस कंपनी को इंटरनेट पर सर्च कर सकते हैं और उनके कांटेक्ट डिटेल निकालकर उनके HR को ईमेल भेज सकते हैं, यदि आप कंपनी के एचआर को ईमेल भेज रहे हैं तो आप यह बिल्कुल ध्यान रखें कि आपके पास एक अच्छा सा रिज्यूम होना चाहिए और आप एक अच्छा सा कवर लेटर बनाकर उनको ईमेल भेजें। ताकि जोभी आपका ईमेल देखे उनको आपके बारे में सही सही जानकारी मिल सके।
- Social Media से जान पहचान – इस समय सोशल मीडिया का आप अच्छे से इस्तेमाल करके अपनी जान पहचान बढ़ा सकते हो और सऊदी अरब में नौकरी की तलाश कर सकते हो। Facebook पे इस समय कई सारे ग्रुप मिल जायेंगे जहा पे आप join कर सकते हो, जो आपको नौकरी ढूढ़ने में मदद कर सकती है।
Saudi Arab jane se pehle rakhe 10 bato ka khyal
Saudi Arab me majdoor ki salary kitni hoti hai