Press "Enter" to skip to content

भारत और क़तर के बीच Air Bubbles Agreement 31 जुलाई तक बढ़ गया।

Spread the love

जो लोग भी भारत से क़तर जा रहे थे, उनके लिये भारत से क़तर के लिए फ्लाइट पहले से ही operate हो रही थी।

लेकिन बीते कल भारत की एम्बेसी जो कि क़तर में है उसने अपने ट्विटर हैंडल एकाउंट बसे ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी कि अब इन दोनों देशो के बीच Air Bubbles Agreement को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है।

पहले ये Agreement 30 जून तक के लिए ही किया गया था, यानी कि 30 जून तक ही इन दोनों देशों के बीच मे फ्लाइट चालू होती उसके बाद फ्लाइट बंद हो जाती , लेकिन दोनों देशों के अच्छे रिश्ते और यात्रियों की मांग को देखते हुए इस Air Bubbles को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है।

यानी कि भारत से लोग क़तर Direct Travel करके जा सकते है, और क़तर से भी लोग भारत आ सकते है 31 जुलाई तक।

यह भी पढ़े – कुवैत 1 जुलाई से इन 12 देशों से फ्लाइट दुबारा चालू कर दी है।


Spread the love
More from InternationalMore posts in International »