Press "Enter" to skip to content

भारत और सऊदी अरेबिया के बीच उड़ाने एयर बबल्स से जनवरी में शुरु हो सकती है।

Spread the love

भारत और सऊदी के साथ उड़ाने बंद हुई तकरीबन 8 महीने से भी ज्यादा हो चुके है। जिस करण से बहुत से भारतीय इस समय भारत  में फॅसे हुए है।

वो अपने काम पर वापस नही जा पा रहे है ।
उन लोगो में से बहुत से लोगों की जॉब जा चुकी है और बहुत से लोगों की नॉकरी खतरे में पड़ी हुई है।
क्योंकि भारत और सऊदी के बीच मे डायरेक्ट उड़ाने अभी तक चालू नही है।  लेकिन इकोनॉमिक टाइम्स  से ये जानकारी आ रही है कि भारत जल्द ही सऊदी अरब और सिंगापुर के साथ एयर बबल्स से उड़ाने शुरू कर सकता है।

आ रही खबर के अनुसार सिविल मंत्रालय ने बताया कि साल 2021 के शुरुआती महीने में यानी के जनवरी महीने में भारत सऊदी के साथ उड़ाने चालू करने के लिए बातचीत करने वाला है। शायद जो सकता है कि एयर बबल्स  के तहत दोनों से उड़ाने शुरु हो सकती है।

हरदीप सिंह पुरी ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानो के प्रतिबंद को जनवरी तक बढ़ा दिया।

भारत अभी तक 24 देशों से एयर बबल्स के द्वारा उड़ाने चालू कर चुका है। जिसमे शामिल है- अफगानिस्तान, बहरीन, बांग्लादेश, भूटान, कनाडा, इथियोपिया, फ्रांस, जर्मनी, इराक, जापान, केन्या, कुवैत, मालदीव, नेपाल, नीदरलैंड, नाइजीरिया, ओमान, कतर, रवांडा, तंजानिया, यूक्रेन, USA, UAE यूनाइटेड किंगडम जैसे और भी देशों के साथ उड़ाने चालू कर चुका है।

सऊदी से लोगों को अपने वतन जाने की परमिशन मिल गयी।

हालांकि अभी बढ़ते हुए कोरोना वायरस के कारण इनमें से कुछ फ्लाइट के अभी के लिए कुछ देशों से बंद किया गया है।

लेकिन इन 24 देशों से भारत एयर बबल्स से उड़ाने शुरु कर चुका है। इकनोमिक टाइम्स का न्यूज़ लिंक यहाँ है👇

News link


Spread the love
More from InternationalMore posts in International »