Saudi to India Flights
जो लोग भी सऊदी में हैं और भारत आना चाहते हैं उनके लिए भारत की एंबेसी जो कि सऊदी अरेबिया के शहर Jeddah में स्थित है उसकी तरफ से नई उड़ानों की लिस्ट जारी की गई है
एयर इंडिया के द्वारा ऑपरेट की जाने वाली नई फ्लाइटों की लिस्ट के बारे में, Jeddah एंबेसी ने लेटेस्ट ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है कि एयर इंडिया अक्टूबर से लेकर दिसंबर महीने तक इन सभी उड़ानों को ऑपरेट करने वाली है
सऊदी से भारत का फ्लाइट का किराया
केरला जाने वाले लोगों के फ्लाइट का किराया 1061 रियाल है और केरला के अलावा दूसरे लोकेशंस पर जाने के लिए फ्लाइट का किराया 1361 रियाल रखा गया है।
यहां पर सबसे अच्छी बात यह है कि ज्यादा उड़ानें इस बार दिल्ली और मुंबई के लिए रखी गई है यहां पर देखा जाए तो हर दूसरी उड़ान दिल्ली और लखनऊ के लिए जा रही है तो यदि आप सऊदी से भारत आना चाहते हैं और आपको अभी तक Saudi to India Flights की टिकट नहीं मिल रही थी तो आपके लिए एक अच्छा मौका है कि आप जल्दी से जल्दी इन फ्लाइट की टिकट बुक करके ट्रेवल कर सकते हैं
इसके अलावा यहां पर आपको एंबेसी में भी कोई रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत नहीं है आप सीधे एयर इंडिया के बुकिंग ऑफिस या फिर एयर इंडिया की वेबसाइट से जाकर टिकट बुक करके भारत आ सकते हैं।
एयर इंडिया का ऑफिस jeddah में मदीना रोड पर स्थित है, यहां पर आपको एक बात ध्यान देने वाली है कि आप अपने फ्लाइट की टिकट लेते समय अपने पासपोर्ट की फोटोकॉपी भी साथ में ले कर जाए। Saudi to India Flights
Important Travel Update for International Passengers
Air India New International Flights