एयर इंडिया भारत से US के लिए 7 अगस्त से डबल फ्लाइट चालू कर रही है। एयर इंडिया पहले एक सप्ताह में 10 फ्लाइट ऑपरेट करती थी, लेकिन अब उनकी संख्या को बढ़ाकर 21 कर दी है।
यानी कि अब 7 अगस्त से भारत से US के लिए 21 डायरेक्ट फ्लाइट उड़ा करेगी। जो लोग भी भारत से US जाना चाहते थे लेकिन कम फ्लाइट चालू होने के कारण वे लोग नही जा पा रहे थे तो अब वो लोग एयर इंडिया की टिकट बुक कर के 7 अगस्त से जा सकेंगे।
इन फ़्लाइट के चालू होने से ज्यादा फायदा Students को होगा जिन Students ने US में Admission लिया हुआ है, तो अब वो सारे स्टूडेंट्स US में अपनी Study के लिए जा सकते है।
यह भी पढ़े : सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किए गए 7 लोगों में इंडिगो, स्पाइसजेट एयरलाइंस के चार कर्मचारी
भारत के मंत्री पहुंचे यूके (UK), फ्लाइट खुलवाने के लिए