Last updated on 3 November 2020
Air India Express जो की एक बजट कैरियर एलाइंस कंपनी है एयर इंडिया एक्सप्रेस से यदि आप टिकट बुक करते हैं तो आपको काफी सस्ती टिकट मिलती है।
यदि आप दूसरे देशों में हैं और नवंबर महीने में भारत के लिए ट्रैवल करना चाहते हैं तो आपके लिए यहां पर काफी अच्छी खबर है क्योंकि एयर इंडिया एक्सप्रेस यहां पर कई देशों के लिए अपनी उड़ानों की लिस्ट जारी कर चुकी है
यहां पर एयर इंडिया एक्सप्रेस की जो उड़ाने हैं इन उड़ानों में पूरे नवंबर महीने की सारी शेड्यूल दी गई है कि एयर इंडिया कितने उड़ाने ऑपरेट करने वाली है और वह उड़ाने कौन सी डेट से होने वाली है
एयर इंडिया एक्सप्रेस अपनी यह उड़ाने आबू धाबी, दुबई, शारजाह, बहरीन, ओमान, Kuwait, Qatar, सऊदी के रियाद, दमाम से भी एयर इंडिया अपनी उड़ानें ऑपरेट कर रही है।
यदि आप एयर इंडिया की उड़ानों की बुकिंग करना चाहते हैं तो आप एयर इंडिया एक्सप्रेस की वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं साथ ही साथ एयर इंडिया के बुकिंग ऑफिस से भी जाकर आप इसकी बुकिंग करवा सकते हैं।
अगर आपको ये पुरी लिस्ट देखनी है आप नीचे लिंक पर क्लिक करे।
Vande Bharat Mission/Air Bubble Flight Schedule – Air India Express
एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट इन 3 Gulf देशों में 31 दिसंबर तक Operate होगी।
14 देशों में एयर बबल्स की उड़ाने अब 28 मार्च 2021 तक बढ़ गई है।
SpiceJet Seaplanes Service starting from October 31, fares start at Rs 1500
Be First to Comment