Air India New Flights : भारत और दुबई UAE के बीच में एयर बबल्स के माध्यम से उड़ानों को काफी समय पहले ही शुरू किया जा चुका है और आगे उम्मीद है कि यह बबल्स के माध्यम से ही उड़ानों को चालू रखा जाएगा।
#FlyAI: Air India will operate flights between India and Dubai from 31st October to 31st December, 2020.
— Air India (@airindiain) October 12, 2020
Bookings will open today at 1630 hrs IST through Air India Website, Booking Offices, Call Centre and Authorised Travel Agents. pic.twitter.com/qEUY5c6s9a
लेकिन इसी बीच अभी जो खबर निकल कर सामने आ रही है वह यह है कि दुबई से भारत के लिए एयर इंडिया ने अक्टूबर से दिसंबर महीनों की अपनी पूरी फ्लाइटों की लिस्ट जारी कर दी है इसकी जानकारी खुद यहां पर दुबई की एंबेसी ने ट्विटर के माध्यम से टूट कर कर जानकारी दी है।
Bookings for the Vande Bharat Mission flights to India from 25 October 2020 begins at 3PM today. #VandeBharatMission pic.twitter.com/DLDTqsbift
— India in Dubai (@cgidubai) October 12, 2020
अभी की बात करें तो इस समय एयर बबल्स के माध्यम से दोनों देशों के बीच में उड़ानों को चालू रखा गया है और यदि आगे भी एयर बबल्स के माध्यम से उड़ानों को चालू रखा जाता है तो एयर इंडिया के अलावा दूसरी भी एलाइंस कंपनियां दुबई में अपनी उड़ानों को चालू रख सकती हैं
क्योंकि फ्रेंड से यहां पर आपको बताना चाहेंगे कि यूएई में पहले से ही आईपीएल (IPL) चल रहा है जिसमें काफी लोग भारत से ट्रेवल करके आईपीएल (IPL) देखने जा रहे हैं और या फिर जाने वाले हैं।
और साथ ही साथ फेस्टिवल सीजन और न्यू ईयर का भी समय आ रहा है जहां पर दुबई में लोग घूमने के लिए जाना पसंद करते हैं ऐसे समय में दुबई अवश्य ही चाहेगा कि वह भारत से उड़ानों को सुचारु रुप से चालू रखें और नई उड़ानों को और भी बड़े लेवल पर जोड़ा जाए जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोग दुबई में घूमने के लिए जाएं।
उम्मीद है कि बहुत जल्दी यहां पर दूसरी एयरलाइंस कंपनियां भी और साथ ही साथ यूएई की एयरलाइन कंपनियां जैसे कि अमीरात और एतिहाद भी भारत के लिए अपनी उड़ानों की लिस्ट जारी करने वाली हैं।
यदि आप यूएई दुबई में ट्रैवल करने वाले थे तो आपके लिए एक अच्छी खबर है
Air India New Flights
Saudi Flights News, New Flights Announced By Saudi Airlines
आज 12 अक्टूबर को शुरू होने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ाने
Air India की नई Flight कनाडा के लिए शुरु
No foreign flights at cost of Indian carriers: Hardeep Singh Puri