Press "Enter" to skip to content

Air India 75 International Flight in these locations!!!

Spread the love

फ्रेंड जो लोग भी विदेश में फंसे हुए हैं उनकी देश में लौटने के लिए एक मात्र उम्मीद केवल एयर इंडिया ही है आपको बताना चाहेंगे कि एयर इंडिया जो कि देश के नेशनल कैरियर एयरलाइन लाइन है।

उसको लेकर हरदीप सिंह पुरी ने लेटेस्ट यह ट्वीट किया है कि, एयर इंडिया बंदे भारत मिशन के तहत 75 और नए फ्लाइटें अपने इस मिशन में ऐड करने वाली है एयर इंडिया की ये 75 नई फ्लाइट है बंदे भारत मिशन 3 के अंतर्गत आएंगी जो कि कुछ लिमिटेड डेस्टिनेशन के लिए उड़ेगी जैसे कि यूएस कनाडा इत्यादि देशों के लिए।

आपको बताना चाहेंगे कि यहां पर गवर्नमेंट का प्लान है कि आने वाले 13 जून तक एक लाख लोगों को और देश में लेे आए।

फ्रेंड्स हम यहां अपने इस चैनल पर लगातार सरकार के इस बंदे भारत मिशन पर सवाल खड़े करते हुए हैं कि यहां पर सरकार क्या केवल एयर इंडिया से प्रॉफिट कमाना चाहती है जो केवल एयर इंडिया को ही उड़ने का मौका दे रही है और वह भी एयर इंडिया यहां पर लोगों से डबल से ज्यादा किराया वसूल कर रही है, एयर इंडिया लगातार अपने फ्लाइट ओं की संख्या बढ़ा रही है।

यहां पर यह बात समझने वाली है कि इस समय इंटरनेशनल पैसेंजर्स के लिए एकमात्र साधन केवल एयर इंडिया और बंदे भारत ही है क्योंकि यहां पर और कोई एयरलाइन को हमारी सरकार उड़ने का मौका नहीं दे रही है यहां पर केवल अभी तक उम्मीद ही थी कि प्राइवेट एलियंस कंपनियों को बंदे भारत मिशन में शामिल किया जाएगा लेकिन अभी तक इस मामले में किसी भी तरह की की कोई भी प्रोग्रेस देखने को नहीं मिल रही है।

यहां पर केवल यही देखा जा रहा है कि सरकार एयर इंडिया के नए फ्लाइटों को और अधिक ऐड कर रही है जिससे कि ज्यादा ज्यादा पैसेंजर्स को देश में लाया जा सके,

फ्रेंड्स यह बात कहना मुश्किल होगा कि इससे आम लोगों को कितनी मदद पहुंच रही है क्योंकि अभी भी लाखों लोग ऐसे फंसे हुए हैं जिन जो कि बंदे भारत मिशन में अपने नंबर का वेट हैं लेकिन उन तक बंदे भारत मिशन की पहुंच नहीं जा पा रही है

इस समय सरकार को इन आम लोगो के बारे में सोचना चाहिए, और सरकार को पैसे के बारे में ना सोच कर लोगों के भलाई के बारे में काम करना चाहिए

जिससे कि जल्दी-जल्दी फंसे हुए लोगों को देश में लाया का सके।

फ्रेंड्स हम अपने इस चैनल पर लगातार आप लोगों के लिए आवाज उठाते रहे हैं और सरकार से लगातार रिक्वेस्ट कर रहे हैं कि यहां पर अन्य दूसरी एयरलाइन्स कंपनियों को भी बंदे भारत मिशन में शामिल किया करे और रेगुलर इंटरनेशनल फ्लाइट को चालू करें जिससे कि लोगों तक इसकी पहुंच जा सके और ज्यादा ज्यादा लोग देश में आ सके, हमे आपसे यह पर एक छोटा सा सहयोग चाहिए कि आप इस वीडियो को लाइक करें और ज्यादा ज्यादा लोगों तक शेयर करें.


Spread the love

One Comment

Comments are closed.