Press "Enter" to skip to content

Air India की वंदे भारत मिशन 12 की नई लिस्ट 31 अक्टूबर तक आ गयी है।

Spread the love

भारत सरकार ने वंदे भारत मिशन की शुरूवात मार्च 2020 में उन सभी लोगो के लिए की थी जो लोग lockdown लगने के कारण दूसरे देश मे फंस गये थे, और भारत वापस नहीं आ पा रहे थे।

वंदे भारत मिशन के तहत Air India अपनी फ्लाइट ऑपरेट करती रही और अभी भी Air india इस मिशन को पूरा कर रही है और अब तक 11 मिशन पूरा कर चुकी है।

31 अक्टूबर तक अपनी फ्लाइट की नई लिस्ट अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर चुकी है। तो जिन लोगों को दूसरे देश से भारत आना है। वो लोग इसकी वेबसाइट पर जाकर नई फ्लाइट की लिस्ट देख सकते है।

जो कि सभी देशों में रह रहे लोगों को भारत ला रही है।

https://www.airindia.in/evacuation-flight.htm

यह भी पढ़े : भारत और दुबई के बीच में उड़ाने फिर से चालू हुई जाने कौन कौन से लोग ट्रेवल कर के जा सकते हैं

Air India 7 August से Non Stop Additional Flight US के लिये चालू कर रही है।


Spread the love
More from InternationalMore posts in International »