भारत सरकार ने बंदे भारत मिशन को शुरू किया हुआ है जिसके तहत दूसरे देशों में फंसे हुए लोगों को भारत में लाने का काम किया जा रहा है।
अब तक भारत सरकार ने बंदे भारत मिशन के 8 फेस पूरे कर लिए हैं और 1 जनवरी से वंदे भारत मिशन 9 भी शुरू किया जा चुका है।
भारत सरकार ने बंदे भारत मिशन 9 की पूरी लिस्ट भी जारी कर दी है ।
वंदे भारत मिशन 9 में कुल मिलाकर सोलह सौ से भी ज्यादा उड़ानें शामिल हैं और यह सभी उड़ानें दुनिया के 24 देशों से भारत में आने वाली हैं। यदि बात करें इन 24 देशों में कौन-कौन से देश शामिल हैं।
तो इस लिस्ट में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बहरीन, बांग्लादेश, कनाडा, फ्रांस ,जर्मनी ,इजरायल, इटली जापान, कीनिया ,कुवैत ,मलेशिया ,मालदीव, म्यानमार नेपाल, ओमान ,कतर, फिलिपिंस, सऊदी अरेबिया, सिंगापुर ,श्रीलंका, यूएई,और यूएसए शामिल है।
इन सभी देशों से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के माध्यम से वहां के लोगों को भारत में लाने का काम किया जा रहा है।
यह बंदे भारत मिशन की सभी फ्लाइट एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के द्वारा ऑपरेट की जा रही हैं ।
आप इस समय दूसरे देशों में फंसे हुए हैं, और भारत आना चाहते हैं तो आप इन फ्लाइट की बुकिंग करने के लिए सीधे एयर इंडिया या फिर एयर इंडिया एक्सप्रेस से संपर्क करके बुक कर सकते हैं क्योंकि अब बंदे भारत मिशन की फ्लाइट भी सीधी एयर इंडिया की वेबसाइट से ही बुक की जा सकती है।
https://mea.gov.in/phase-9.htm