जैसा कि अपको पता होगा कि UK ने भारत को अब Red list से हटा के अब Amber list में डाल दिया है। जिसके बाद अब सभी नागरिक जो भी चाहें वो UK के सीटीज़न हो या फिर भारत के सिटीजन हो सभी लोगों को UK में जाने की इजाज़त मिल गयी है।
जिसमे की भारत की एयरलाइन्स कंपनी Air India ने ये खबर दी है कि वह 16 अगस्त से भारत और UK के बीच सप्ताह में 13 फ्लाइट ऑपरेट करेगी।
इसकी ये फ्लाइट Air Bubbles के तहत ऑपरेट होंगी जो की भारत के 6 शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु, अमृतसर और कोच्चि से UK – लंदन के लिए जाएगी।
जिसके लिए आपको 3 बार अपना कोरोना टेस्ट करवाना पड़ेगा। पहला टेस्ट फ्लाइट लेने से 3 दिन पहले होगा। दूसरा टेस्ट UK जाने के 2 दिन बाद होगा और तीसरा टेस्ट आपका 8 दिन बाद होगा।
#FlyAI : Fly non-stop from India to London with Air India. 13 weekly flights to/from six Indian cities
— Air India (@airindiain) August 8, 2021
Before you plan your travel please click on https://t.co/2QFpxr16eU to know more about travel guidelines to/from UK pic.twitter.com/uUxdip5lJZ
यह भी पढ़े : दिल्ली से दुबई के लिए 09 अगस्त से सीधी फ्लाइट चालू हो गयी.
भारत और दुबई के बीच में उड़ाने फिर से चालू हुई जाने कौन कौन से लोग ट्रेवल कर के जा सकते हैं