Last updated on 12 August 2020
फ्रेंड्स यदि आपके पास एयर इंडिया का पुराना टिकट है और वह टिकट कैंसिल हो चुका है तो यहां पर आपके लिए एक अच्छी खबर आ रही है जिन कस्टमर का भी यहां पर एयर इंडिया का टिकट था चाहे वह डोमेस्टिक हो या फिर इंटरनेशनल टिकट कैंसल होने के कारण उनको रिफंड नहीं मिल रहा था तो, उन लोगों के लिए यहां पर एयर India इंडिया से फ्लाइट कैंसिलेशन को लेकर एक नया अपडेट है ,जिसकी जानकारी हम आगे के वीडियो में देने जा रहे है।
आपको बताना चाहेंगे कि यदि आपने डोमेस्टिक फ्लाइट की टिकट बुक की हुई है और वह टिकट आपने 15 मार्च से लेकर 24 अगस्त के बीच में बुक कि हुई है तो यहां पर एयर इंडिया आपको यह ऑप्शन दे रहा है, कि आप के टिकट की वैलिडिटी को 31 दिसंबर 2021 तक बढ़ाया गया है,
यानी कि अब आप 31 दिसंबर 2021 तक उस पैसे का इस्तेमाल कर सकेंगे आपको बताना चाहेंगे कि यहां पर एयरलाइंस कंपनियां आपको रिफंड नहीं दे रही है लेकिन यहां पर एयरलाइंस कंपनियां आपको आपके क्रेडिट के इस्तेमाल करने की डेट को बढ़ा रही हैं आपको बता दे कि यहां पर ये डिसीजन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एलायंस कंपनियां ले रही हैं जिसमें सबसे पहले यहां पर एयर इंडिया का नाम आ रहा है
उम्मीद कर रहे हैं कि बाकी एयरलाइंस कंपनियां भी जल्द ही इस ऑप्शन को ले आएंगे जहां पर कस्टमर्स को यह ऑप्शन मिल जाएगा कि वह अपने क्रेडिट को अगले 2 साल तक इस्तेमाल कर सकेंगे.
एयर इंडिया के इस ट्वीट में कुछ और भी जानकारियां दी गई हैं जिसको लेकर हम आपको आगे बता रहे है।

तो फ्रेंड से यहां पर आपको बताना चाहेंगे कि यदि आप अपना ट्रेवल 24 अगस्त से पहले पूरा कर लेते हो तो यहां पर आप से कोई भी एडिशनल चार्ज नहीं लिया जाएगा यदि आप 24 अगस्त के बाद अपना ट्रैवल करते हो और वो ट्रैवल आपका same रिजर्वेशन क्लास में रहता है तो इस केस में आपसे कोई भी एडिशनल चार्ज नहीं लिया जाएगा लेकिन यदि आपने कोई अलग रिजर्वेशन क्लास बुक किया है तो इस केस में आपसे फेयर के डिफरेंस चार्ज कर लिया जाएगा.
इन सबके अलावा यदि आप अपने रूट को चेंज करते हो तो यहां पर आपको फेयर डिफरेंस pay करना पड़ सकता है example के लिए यदि बात करें तो यदि आप का टिकट दिल्ली से मुंबई तक का है और अब आप उसको दिल्ली से पटना बुक करना चाहते हो तो यहां पर जो भी फेयर का डिफरेंस रहेगा तो उस फेयर के डिफरेंस का पेमेंट आपको, करना पड़ सकता है
सेम इसी तरीके का रूल इंटरनेशनल पैसेंजर्स के लिए भी है यहां पर यदि इंटरनेशनल पैसेंजर है तो आपके लिए भी सेम इसी तरीके का रूल अप्लाई होता है

तो फ्रंड्स इस News में बस इतना ही, अगर आपका इससे रिलेटेड कोई queery है तो आप comments भी कर सकते है।
Be First to Comment