Press "Enter" to skip to content

Covaxin को मिला Canada और UK से approval

Spread the love

जिन लोगों ने भी भारत की बनी हुई वैक्सीन को Covaxin लगवाया हुआ था और दुनिया के दूसरे देशों में ट्रेवल करके जाना चाहते थे ऐसे सभी लोगों के लिए लगातार अच्छी खबरें सामने आ रही है।

भारत बायोटेक के द्वारा निर्मित Covaxin जिसको की डब्ल्यूएचओ से अप्रूवल मिलने में काफी लंबा समय लगा लेकिन आखिरकार डब्ल्यूएचओ ने इस वैक्सीन को अप्रूवल नवंबर महीने में दे दिया।

उसके बाद अब धीरे-धीरे दुनिया के लगभग सभी देश इस वैक्सीन को अप्रूवल देना शुरू कर चुके हैं।

अभी की जो बड़ी खबर सामने आ रही है उसके अनुसार यूके की गवर्नमेंट के द्वारा इस वैक्सीन को अप्रूवल आज से मिल चुका है, और कनाडा की सरकार ने इस वैक्सीन को अप्रूवल 30 नवंबर से दे दिया है 30 नवंबर के बाद जो लोग भी कनाडा में ट्रेवल करके जाना चाहते हैं और उन्होंने Covaxin लगवाया हुआ है तो अब वह बिना किसी परेशानी के ट्रेवल कर सकते हैं।

कनाडा और यूके के अलावा और भी दुनिया के कई सारे देशों के द्वारा इस वैक्सीन को अप्रूवल दे दिया गया है इस लिस्ट में कई सारे देश शामिल हैं जैसे कि ऑस्ट्रेलिया, ईरान, मॉरिशस, मेक्सिको, नेपाल, ओमान और ग्रीस।

भारत सरकार ने दुनिया के सभी देशो के लोगो के लिए टूरिस्ट वीज़ा को खोल दिया है

 

 


Spread the love
More from InternationalMore posts in International »