जो लोग भी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से ट्रेवल करके भारत में आ रहे हैं उन सभी लोगों को कोरोनावायरस टेस्ट से होकर गुजरना पड़ रहा है।
कोरोनावायरस टेस्ट उन सभी लोगों के लिए जरूरी है जो लोग हाई रिस्क (high risk) वाली कंट्री से ट्रैवल करके आ रहे हैं
इस समय भारत के सभी बड़े एयरपोर्ट पर 2 तरीके का कोरोनावायरस टेस्ट किया जा रहा है जिसमें पहला टेस्ट जिसको आप RT-PCR टेस्ट भी बोलते हैं इसको कराने का खर्चा ₹500 का पड़ता है और वही Rapid PCR टेस्ट जोकि इससे पहले ₹3900 का हो रहा था अब उसका रेट कम करके ₹3500 कर दिया गया है
इसकी जानकारी खुद दिल्ली एयरपोर्ट ने अपने ट्विटर हैंडल अकाउंट से ट्वीट करके भी दिया है और इसके अलावा यह पैसेंजर्स की तरफ से काफी अदा मांग उठ रही थी की covid test कराने के नाम पर उनको काफी ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ रहा है।