डीजीसीए से एक और बड़ी अपडेट आ गई है। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को लेकर जो लोग भी अभी तक रेगुलर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का यदि इंतजार कर रहे थे तो यहां पर डीजीसीए ने अपने नए नोटिफिकेशन में यह साफ-साफ बता दिया है कि अंतरराष्ट्रीय उड़ाने अब 31 दिसंबर तक बंद रहने वाली है।
DGCA (डीजीसीए) ने बंद की उड़ाने
वैसे तो इसको लेकर पहले से ही उम्मीद थी कि भारत सरकार अंतरराष्ट्रीय उड़ानो को अभी हाल फिलहाल के लिए शुरू नहीं करने वाली ।
लेकिन अब यहां पर डीजीसीए ने नोटिफिकेशन के जरिए यह साफ कर दिया है कि अंतरराष्ट्रीय उड़ाने अब 31 दिसंबर तक बंद ही रहने वाली है।
DGCA के द्वारा यहीं नोटिफिकेशन हर महीने के आखिर में जारी कर दी जाती है कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को 1 महीने से और भी आगे के लिए एक्सटेंडेड कर दिया गया है।
लेकिन सही बात ये है कि डीजीसीए अभी 31 दिसंबर क्या अगले साल के मिड से पहले अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को चालू नहीं करने वाली।
— DGCA (@DGCAIndia) November 26, 2020
या फिर ये भी हो सकता है जब तक कोरोनावायरस खत्म नहीं होता है या फिर वैक्सीन सभी देशों में अवेलेबल नहीं हो जाता तब तक यह मान सकते हैं कि रेगुलर बेसिस पर अंतरराष्ट्रीय उड़ाने फिलहाल के लिए चालू नहीं हो सकती ।
यहां पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को चालू करने का केवल एक रास्ता है वो भी एयर बबल्स के तहत ।
लेकिन इस समय भारत में फिर दोबारा से करोना काफी तेजी से फैल रहा है। जिस कारण से अब नए एयर बबल्स एग्रीमेंट भी कोई नया देश भारत के साथ शुरू नहीं कर रहा है।
यहाँ सभी लोग वैसे ही परेशान थे जिन लोगों को दूसरे देशों में जाना था । उम्मीद थी कि एयरबबल्स के जरिए उड़ाने चालू हो जाती लेकिन वो भी अब नही हो सकता।
अब सभी लोगों को कम से कम दिसंबर तक और इतंज़ार करना होगा । शायद कोरोना कुछ कम हो तो दूसरे देश एयर बबल्स के जरिए फ्लाइट शुरु कर दे।
सऊदी से उड़ाने न चालू करने पर भारत सरकार ने ये बयान दिया।
कोरोना जाँच 400 रुपये रखने के लिए सुप्रीम कोर्ट में PIL दाखिल।