भारत और कनाडा के बीच में सीधी उड़ानें अब एयर कनाडा की तरफ से शुरू की जा चुकी है एयर कनाडा 22 सितंबर से दोनों देशों के बीच में सीधी उड़ाने को चालू कर रही है।
शुरुआत में यह जो फ्लाइट्स हैं यह दिल्ली से टोरंटो के लिए रहने वाली है और इन फ्लाइट में ट्रैवल करने से पहले एयर कनाडा की तरफ से कुछ जरूरी नियम लागू किए गए हैं जिनको आप को मानना जरूरी है तो ही आप कनाडा के ट्रेवल करके जा सकते है।
Indigo Airlines New Flights Update
भारत से कनाडा डायरेक्ट ट्रैवल करने के लिए जरूरी नियम।
- कनाडा केवल ऐसे लोग जा सकते हैं जिन्होंने वैक्सीन की दोनों खुराक ली हुई है।
- कनाडा ट्रैवल करने के लिए आपको RT-PCR या फिर RT-PCR rapid करोना वायरस का टेस्ट दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 से कराना जरूरी है।
- दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 के अलावा किसी भी अन्य लैब से कराया गया रिपोर्ट मान्य नहीं होगा।
- कोरोनावायरस का नेगेटिव रिपोर्ट आपका 18 घंटे से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए।
- सभी पैसेंजर्स को अपनी सारी जानकारी कनाडा में ट्रैवल करने से पहले arrive can मोबाइल एप पर अपलोड करनी जरूरी है।
- कनाडा की गवर्नमेंट की तरफ से approved vaccine लगी हुई होनी चाहिए Approved Vaccine – Pfizer, AstraZeneca, Moderna and Janssen
अभी फिलहाल के लिए कनाडा के ट्रैवल करने के लिए केवल एयर कनाडा की फ्लाइट ही ऑपरेट हो रही है एयर इंडिया भी बहुत जल्दी कनाडा की फ्लाइटों को शुरू करने वाली है।