डोमेस्टिक फ्लाइट की कैपेसिटी : भारत सरकार ने यात्रियों की मांग को देखते हुए डोमेस्टिक फ्लाइट की कैपेसिटी को 60% को 70 % पर बढ़ाने का फैसला लिया है
फ्लाइट की कैपेसिटी को बढ़ाने की मांग काफी लंबे समय से हो रही थी जिसको अब हरदीप सिंह पुरी के द्वारा पूरा कर दिया गया है
इसकी जानकारी खुद एविएशन मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी ने अपने टि्वटर हैंडल अकाउंट से ट्वीट कर कर दी है जहां पर उन्होंने बताया कि “Domestic operations recommenced with 30K passengers on 25 May & have reached 2.06 lakhs on 8 November,”
भारत सरकार ने अभी तक डोमेस्टिक उड़ानों की कैपेसिटी को 60 % तक लिमिट कर रखा था यानी कि देश में घरेलू उड़ानें केवल और केवल 60 % पर ही और सकती थी लेकिन फ्रेंड यहां पर यात्रियों की बढ़ती हुई मांग को देखते हुए यहां पर DGCA ने 60 % की कैपेसिटी को बढ़ाकर 70% कर दिया है।
इस कैपेसिटी के बढ़ने से एयरलाइंस कंपनी के साथ-साथ पैसेंजर्स को भी फायदा मिलने वाला है जिससे कि अब ज्यादा फ्लाइट ऑपरेट हो सकेंगे, मौजूदा समय में रोजाना के 200000 से अधिक पैसेंजर्स फ़्लाइट से ट्रेवल कर रहे हैं।
आने वाले समय में फेस्टिवल सीजन को देखते हुए इसकी संख्या और भी अधिक बढ़ने वाली है जिस कारण से यहां पर डीजीसीए को यह लिमिट बढ़ानी पड़ी है।
Source News link
मुंबई एयरपोर्ट पर कोरोना की जांच, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में भी बढ़ोतरी
दरभंगा एयरपोर्ट से उड़ाने 8 नवंबर से शुरु।