अमीरात एयरलाइंस जो की दुनिया की सबसे बड़ी एयरलाइन्स कंपनी में से एक मानी जाती है इस एयरलाइंस कंपनी ने फिर दोबारा से भारत और दुबई के बीच में ट्रैवल करने वाले लोगों के लिए 5 स्टार होटल की ऑफर को लेकर आ चुकी है यदि आप भारत से दुबई जाना चाहते हैं तो अब आप एक रात या फिर दो रात के लिए फाइव स्टार मैं फ्री में स्टे कर सकते हैं।
यह ऑफर इस समय चालू है और 28 मार्च तक ही ऑफर रहने वाला है यानी कि यदि आप 28 मार्च तक अपने टिकट की बुकिंग कर लेते हैं तो आपको यह ऑफर मिल सकता है लेकिन आपका जो ट्रेवल पीरियड 15 मार्च से लेकर 30 जून के बीच में होना चाहिए तो ही आपको यह ऑफर मिलेगा।
एक बार यदि आप यह टिकट बुक कर लेते हैं उसके बाद आपको होटल की बुकिंग के लिए एक अलग से ईमेल भेजना पड़ेगा।
वह ईमेल आपको emiratesoffer@emirates.com पर भेजना पड़ेगा आपको अपनी पर्सनल डिटेल उस ईमेल भेजना पड़ेगे जो की आपके पासपोर्ट से मिलता हुआ होना चाहिए
भारत से सऊदी जाने की इजाजत मिल गयी, सबसे पहले हेल्थ वर्कर जायेंगे
Vande Bharat Mission 10, Air India New International Flights
IndiGo Started hiring Pilot, IndiGo warns against fake job offers.