Press "Enter" to skip to content

Emirates की नई इंटरनेशनल फ्लाइट की लिस्ट, भारत के 5 शहरों के लिए शुरू हुई

Spread the love

Emirates की नई इंटरनेशनल फ्लाइट : जो लोग भी यहां पर अमीरात की उड़ानों का इंतजार कर रहे थे कि अमीरात की भारत के लिए उड़ानें कब शुरू होंगी तो अब यहां पर उन सभी लोगों के लिए एक अच्छी खबर है, आ रही खबर के अनुसार अमीरात यहां पर भारत के 5 शहरों के लिए अपनी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने जा रहा है

अब बात करते है की Emirates कि ये उड़ाने कब शुरू हो रही है और कौन-कौन से शहर इसमें शामिल हैं।

तो फ्रेंड आ रही न्यूज के अनुसार Emirates की नई इंटरनेशनल फ्लाइट आज 20 अगस्त से शुरू हो रही है जो कि आने वाले समय में 31 अगस्त तक चलने वाली हैं Emirates की यह उड़ाने भारत के 5 शहरों के लिए रहेंगे उन पांच शहरों के नाम है Bengaluru, Kochi, Delhi, Mumbai, and Thiruvananthapuram

Emirates यहां पर इन सभी 5 शहरों के लिए अपनी अंतरराष्ट्रीय उड़ाने शुरू कर रहा है।

फ्रेंड Emirates की इन टिकटों की बुकिंग वह सभी लोग कर सकते हैं जो भी इस समय यूएई में फंसे हुए हैं और वह भारत के नागरिक हैं और भारत आना चाहते हैं वह सभी लोग Emirates के इन फ्लाइट की टिकट बुक करके भारत आ सकते हैं

इसके अलावा वह लोग भी जो यूएई के नागरिक हैं और यूएई जाना चाहते हैं लेकिन इस समय भारत में है वह सभी लोग भी इन फ्लाइटों के माध्यम से ट्रेवल करके यूएई जा सकते हैं।

लेकिन फ्रेंड से यहां पर यदि आप यूएई के नागरिक हैं और भारत से यूएई जाना चाहते हैं तो आपको यहां पर यूएई की सरकार से अप्रूवल लेना जरूरी रहेगा यह अप्रूवल आपको ऑनलाइन लेना पड़ेगा, जो लोग दुबई के नागरिक हैं उनको यहां पर GDRFA का अप्रूवल लगेगा और इसके अलावा जो लोग दुबई के नहीं है उनके लिए यहां पर ICA अप्रूवल की आवश्यकता पड़ेगी।

New International Flights 14 Countries

अब बात कर लेते हैं यहां पर Emirates कि यह उड़ाने कौन कौन से डेट पर रहने वाली हैं तो फ्रेंड्स Emirates की है उड़ाने दिल्ली और मुंबई के लिए रोजाना रहेंगी जोकि आज यानी 21 अगस्त से शुरू हो जाएंगी, इसके अलावा बेंगलुरु के लिए Emirates की है उड़ाने 21, 23, 25, 28 और 30 तारीख को रहेगी। कोच्चि के लिए अमीरात की यह सभी उड़ाने 20, 22, 24, 27, 29 और 31 तारीख को रहने वाली है इसके अलावा यहां पर त्रिवेंद्रपुरम के लिए केवल एक उड़ान है जो कि 26 अगस्त को रहेगी।

फ्रेंड्स यहां पर Emirates की नई इंटरनेशनल फ्लाइट कुछ लिमिटेड समय के लिए ही है और Emirates की इन उड़ानों की बुकिंग करने के लिए आप Emirates की वेबसाइट से बुक कर सकते हैं इसके अलावा आप ट्रैवल एजेंट की वेबसाइट पर भी जाकर Emirates की इन टिकटों की बुकिंग कर सकते हैं।

https://airlinestravel.in/


Spread the love
More from InternationalMore posts in International »