पाकिस्तान एयरपोर्ट पर गोएयर फ्लाइट : गोएयर की एक फ्लाइट जो कि सऊदी अरेबिया के रियाद से दिल्ली के लिए आ रहा था, उस फ्लाइट को पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग उस समय करनी पड़ी जब विमान में एक पैसेंजर की अचानक तबीयत खराब हो गई।
पैसेंजर की उम्र तक़रीबन 31 साल बताई जा रही है, फ्लाइट जब कराची एयरपोर्ट के पास से गुजर रहा था तब इस पैसेंजर की अचनाक तबीतय ख़राब हो गई
आ रही उस रिपोर्ट के अनुसार विमान को सुरक्षित कराची एयरपोर्ट पर उतार लिया गया है और विमान ने दोबारा दिल्ली के लिए अपनी उड़ान भी भर ली है इसके ऊपर और भी अधिक डिटेल आनी बाकी है।
फ्लाइट को किसी भी देश के ऊपर से उड़ाने के लिए पहले उस देश से परमिशन लेनी पड़ती है उसके बाद ही कोई विमान उस देश के ऊपर से अपनी विमान को ऑपरेट कर सकता है यहां पर भारत ने पाकिस्तान से पहले ही परमिशन ली हुई है
इसके अलावा यदि विमान में किसी तरह की की कोई भी गड़बड़ी होती है और वह विमान दुनिया के किसी भी देश के ऊपर से उड़ रहा हो, वह उस देश से परमिशन लेकर अपने विमान को एयरपोर्ट पर उतार सकता है यहां पर गो एयर ने भी कराची एयरपोर्ट के ट्रैफिक कंट्रोलर से पहले परमिशन ली होगी उसके बाद ही गो एयर ने अपनी फ्लाइट को कराची एयरपोर्ट पर लैंड कराया होगा।
इससे पहले जब फरवरी 2019 में एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने जब भारतीय विमान को अपने एयर स्पेस में उड़ने पर रोक लगा दिया था, तब सभी भारतीय विमान अरब सागर से हो कर गल्फ और यूरोपियन देशो में जा रहे थे जिसको बाद में पाकिस्तान ने 4 – 5 महीने के बाद खोला था
पाकिस्तान एयरपोर्ट पर गोएयर फ्लाइट