चेन्नई का महाबलीपुरम एक काफी फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन है लेकिन वहां पर ट्रेवल करना थोड़ा सा मुश्किल है क्योंकि यह टूरिस्ट डेस्टिनेशन चेन्नई सिटी से 60 किलोमीटर की दूरी पर बसा हुआ है
चेन्नई रेलवे स्टेशन से महाबलीपुरम बस से जाना काफी आसान है यदि आप चेन्नई रेलवे स्टेशन पर आते हैं तो वहां से आप पैदल या ऑटो रिक्शा से नजदीक के ब्रॉडवे बस स्टैंड पर जा सकते हैं। ब्रॉडवे बस स्टैंड पहुंचने मैं आपको 10 से 15 मिनट तक का समय लगेगा और वहां से आपको महाबलीपुरम तक जाने की बस मिल जाएगी।
लेकिन ब्रॉडवे बस स्टैंड से आपको महाबलीपुरम जाने के लिए सीधी बस नहीं मिल पाएगी, आपको सबसे पहले कोहलम के लिए बस लेनी पड़ेगी और कोहलम जाकर आप वहां से फिर महाबलिपुरम की बस ले सकते हैं।
इसके अलावा यदि आप महाबलीपुरम के लिए सीधे जाना चाहते हैं तो फिर आपको सबसे पहले सेंट्रल चेन्नई रेलवे स्टेशन उतर के कोयमबदु बस स्टैंड तक जाना पड़ेगा जो कि तकरीबन सेंट्रल चेन्नई स्टेशन से 10 किलोमीटर की दूरी पर है। यदि आप कोयमबदु बस स्टैंड तक पहुंच जाते हैं तो वहां से आपको महाबलीपुरम तक जाने की सीधी बस मिल जाएगी।
चेन्नई से कोहलम जाने का बस का किराया
चेन्नई से कोहलम जाने का बस का किराया Non-AC का ₹41 है और वही यदि आप AC बस से जाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ₹65 देने पड़ सकते हैं।