Press "Enter" to skip to content

How to go from chennai to mahabalipuram by Bus | चेन्नई से महाबलीपुरम बस से कैसे जाए।

Spread the love

चेन्नई का महाबलीपुरम एक काफी फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन है लेकिन वहां पर ट्रेवल करना थोड़ा सा मुश्किल है क्योंकि यह टूरिस्ट डेस्टिनेशन चेन्नई सिटी से 60 किलोमीटर की दूरी पर बसा हुआ है

चेन्नई रेलवे स्टेशन से महाबलीपुरम बस से जाना काफी आसान है यदि आप चेन्नई रेलवे स्टेशन पर आते हैं तो वहां से आप पैदल या ऑटो रिक्शा से नजदीक के ब्रॉडवे बस स्टैंड पर जा सकते हैं। ब्रॉडवे बस स्टैंड पहुंचने मैं आपको 10 से 15 मिनट तक का समय लगेगा और वहां से आपको महाबलीपुरम तक जाने की बस मिल जाएगी।

लेकिन ब्रॉडवे बस स्टैंड से आपको महाबलीपुरम जाने के लिए सीधी बस नहीं मिल पाएगी, आपको सबसे पहले कोहलम के लिए बस लेनी पड़ेगी और कोहलम जाकर आप वहां से फिर महाबलिपुरम की बस ले सकते हैं।

इसके अलावा यदि आप महाबलीपुरम के लिए सीधे जाना चाहते हैं तो फिर आपको सबसे पहले सेंट्रल चेन्नई रेलवे स्टेशन उतर के कोयमबदु बस स्टैंड तक जाना पड़ेगा जो कि तकरीबन सेंट्रल चेन्नई स्टेशन से 10 किलोमीटर की दूरी पर है। यदि आप कोयमबदु बस स्टैंड तक पहुंच जाते हैं तो वहां से आपको महाबलीपुरम तक जाने की सीधी बस मिल जाएगी।

चेन्नई से कोहलम जाने का बस का किराया

चेन्नई से कोहलम जाने का बस का किराया Non-AC का ₹41 है और वही यदि आप AC बस से जाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ₹65 देने पड़ सकते हैं।


Spread the love
More from DomesticMore posts in Domestic »