Press "Enter" to skip to content

IATA सभी पैसेंजर्स के लिए Digital Health Pass ला रही है।

Spread the love

IATA से एक जरूरी अपडेट निकल कर सामने आ रही है। IATA जोकि दुनिया की लगभग सभी एयरलाइंस कंपनियों को रेगुलेट करने का काम करती है। उसकी तरफ से यह जानकारी दी गई है कि IATA ट्रेवल पास के ऊपर काम कर रही है।

IATA के द्वारा शुरु किए गए ट्रैवल पास से पैसेंजर बिना क्वॉरेंटाइन के ही एक देश से दूसरे देश में आसानी से ट्रेवल कर सकेंगे।

बात करें इस समय मौजूदा हालात की तो यदि आप एक देश से दूसरे देश में ट्रैवल करते हैं तो दोनों देशों की परमिशन की जरूरत पड़ती है।

जिस देश में आप हैं। उस देश ने अपने अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर खोले हुए हैं कि नहीं और साथ ही साथ आप जिस देश में ट्रेवल कर रहे हैं वह देश भी उस देश के पैसेंजर को आने दे रही है या फिर नहीं यह सभी कंडीशन इस समय आप के ऊपर लागू होता है यदि आप पर ट्रेवल करने के बारे में सोच रहे हैं तो।

सऊदी से उड़ाने न चालू करने पर भारत सरकार ने ये बयान दिया।

लेकिन IATA जिस ट्रैवल पास को लेकर आ रही है यदि उस ट्रेवल पास को लॉन्च कर दिया जाता है तो पैसेंजर  आसानी से एक देश से दूसरे देश में ट्रेवल कर पाएंगे और इसके लिए उनको क्वॉरेंटाइन की भी आवश्यकता नहीं रहेगी।

यह ट्रैवल पास कैसे काम करने वाला है।

तो इसके लिए IATA एक ग्लोबल इनफार्मेशन इन्फ्राट्रक्चर  को शुरू कर रही है। जिसमें पैसेंजर की इंफॉर्मेशन ऐसे सेव (Save)की जाएगी कि उसके कोरोना का लेटेस्ट रिपोर्ट क्या है। और उस रिपोर्ट को एक देश के अलावा दूसरे देश भी देख सकेंगे जिससे कि जो पैसेंजर्स भी ट्रेवल करना चाहते हैं उनकी सारी की सारी टेस्टिंग की रिपोर्ट जिस देश में वो पैसेंजर्स जाएंगे उस देश में पहले से ही मौजूद होगी।जिससे कि उनके ऊपर क्वॉरेंटाइन या फिर दूसरी तरीके के नियम लागू नहीं होंगे।

IATA अगले साल के फर्स्ट क्वार्टर तक पायलट फेस को शुरू कर देगी और यदि ये पायलट फेस सक्सेसफुल होता है। तो इसको तुरंत ही सभी पैसेंजर के लिए शुरू किया जा सकता है।

जिससे सभी पैसेंजर्स को दूसरे देशों में यात्रा करने में आसानी होगी जिससे एयरलाइन कंपनी को भी फायदा होगा और साथ ही साथ देश की इकोनॉमी को भी काफी मदद मिलने वाली है। क्योंकि इससे आप यह मान सकते हैं कि फिर दोबारा से नॉर्मल ट्रैवल शुरू हो सकता है।।

India to Saudi Flights updates, new update from Indian Embassy

अब सभी पैसेंजर्स का कोरोना टेस्ट केवल 500₹ में होगा।

सऊदी से VISA को लेकर नई जानकरी।


Spread the love
More from InternationalMore posts in International »
More from Visa and Travel UpdatesMore posts in Visa and Travel Updates »