भारत और कनाडा के बीच में सीधी उड़ाने एयर इंडिया के द्वारा 30 सितंबर से रेगुलर बेसिस पर शुरू की जा रही है इससे पहले एयर इंडिया की तरफ से जिन उड़ानों को 26 सितंबर और 28 सितंबर से चालू किया गया था उनको अब 27 सितंबर और 29 सितंबर से रीशेड्यूल कर दिया गया है।
बीते कल एयर इंडिया ने अपने ट्विटर हैंडल अकाउंट से ट्वीट करके इन उड़ानों के बारे में जानकारी दिए हैं।
यहां पर एयर इंडिया के द्वारा इन फ्लाइटों को ₹150000 के टिकट प्राइस पर शुरू किया गया है।
#FlyAI : Air India resumes its non-stop daily flights to Toronto(YYZ) from Delhi(DEL) effective 30th Sep'21.
— Air India (@airindiain) September 26, 2021
AI 187 (DEL/YYZ)/AI 188(YYZ/DEL) of 26/28 Sep to operate on 27/ 29 Sep'21.
Booking open through Website, Booking offices & Call Centre. pic.twitter.com/9BjS5y3ES5
इकोनामी क्लास का किराया 150352, बिजनेस क्लास का किराया 223575 और फर्स्ट क्लास का किराया 361335 मैं शुरू किया जा रहा है।

एयर इंडिया के द्वारा अभी जो फ्लाइट्स शुरू की जा रही है वह दिल्ली से Vancouver के लिए शुरू की जा रही है
भारत से कनाडा के लिए ट्रैवल करने के लिए जरूरी नियम
- जो लोग भी इन उड़ानों से ट्रेवल करके जाना चाहते हैं उनको कोरोनावायरस का नेगेटिव रिपोर्ट दिल्ली एयरपोर्ट से कराना पड़ेगा और यह रिपोर्ट 18 घंटे से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए।
- कनाडा में जाने से पहले सभी लोगों को अराइव कैन मोबाइल ऐप पर अपनी सारी इनफार्मेशन जैसे कि कोरोनावायरस का रिपोर्ट, नपासपोर्ट की जानकारी पर्सनल इंफॉर्मेशन ट्रैवल से जुड़े हुए सारे इंफॉर्मेशन इस मोबाइल एप पर अपलोड करना जरूरी है।
- सभी लोगों को कोरोनावायरस वैक्सीन की दोनों डोज लगी हुई होनी चाहिए तो यह लोग कनाडा में जाने के बाद क्वॉरेंटाइन से बच सकते हैं।
- कनाडा की गवर्नमेंट की तरफ से चार वैक्सीन को ऑथराइज किया गया है।
- COVISHIELD वैक्सीन को कनाडा की गवर्नमेंट की तरफ से अप्रूव मिला हुआ है लेकिन जिन लोगों ने Covaxin लगाया हुआ है उनको कनाडा में क्वारंटाइन में रहना पड़ेगा