Press "Enter" to skip to content

भारत और कनाडा के बीच में सीधी उड़ान एयर इंडिया ने शुरू की

Spread the love

भारत और कनाडा के बीच में सीधी उड़ाने एयर इंडिया के द्वारा 30 सितंबर से रेगुलर बेसिस पर शुरू की जा रही है इससे पहले एयर इंडिया की तरफ से जिन उड़ानों को 26 सितंबर और 28 सितंबर से चालू किया गया था उनको अब 27 सितंबर और 29 सितंबर से रीशेड्यूल कर दिया गया है।

बीते कल एयर इंडिया ने अपने ट्विटर हैंडल अकाउंट से ट्वीट करके इन उड़ानों के बारे में जानकारी दिए हैं।

यहां पर एयर इंडिया के द्वारा इन फ्लाइटों को ₹150000 के टिकट प्राइस पर शुरू किया गया है।

इकोनामी क्लास का किराया 150352, बिजनेस क्लास का किराया 223575 और फर्स्ट क्लास का किराया 361335 मैं शुरू किया जा रहा है।

एयर इंडिया के द्वारा अभी जो फ्लाइट्स शुरू की जा रही है वह दिल्ली से Vancouver के लिए शुरू की जा रही है

भारत से कनाडा के लिए ट्रैवल करने के लिए जरूरी नियम

  • जो लोग भी इन उड़ानों से ट्रेवल करके जाना चाहते हैं उनको कोरोनावायरस का नेगेटिव रिपोर्ट दिल्ली एयरपोर्ट से कराना पड़ेगा और यह रिपोर्ट 18 घंटे से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए।
  • कनाडा में जाने से पहले सभी लोगों को अराइव कैन मोबाइल ऐप पर अपनी सारी इनफार्मेशन जैसे कि कोरोनावायरस का रिपोर्ट, नपासपोर्ट की जानकारी पर्सनल इंफॉर्मेशन ट्रैवल से जुड़े हुए सारे इंफॉर्मेशन इस मोबाइल एप पर अपलोड करना जरूरी है।
  • सभी लोगों को कोरोनावायरस वैक्सीन की दोनों डोज लगी हुई होनी चाहिए तो यह लोग कनाडा में जाने के बाद क्वॉरेंटाइन से बच सकते हैं।
  • कनाडा की गवर्नमेंट की तरफ से चार वैक्सीन को ऑथराइज किया गया है।
  • COVISHIELD वैक्सीन को कनाडा की गवर्नमेंट की तरफ से अप्रूव मिला हुआ है लेकिन जिन लोगों ने Covaxin लगाया हुआ है उनको कनाडा में क्वारंटाइन में रहना पड़ेगा

Spread the love
More from InternationalMore posts in International »