सऊदी अरेबिया से अभी-अभी एक कंफर्म जानकारी आ चुकी है। यह जानकारी खुद यहां पर सऊदी के GACA से आ रही है। जिसके अनुसार अब 17 मई से सऊदी अरेबिया पूरी तरीके से अपने अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर खोलने वाली है ।
सभी एयरपोर्ट सभी एयरलाइंस कंपनियों को सऊदी अरेबिया में उड़ानों को ऑपरेट करने की परमिशन दी जा रही है। जो कि 17 मई की डेट सामने आ रही है।
अभी तक 17 मई की डेट को लेकर भी सस्पेंस बना हुआ था कि क्या 17 मई से उड़ाने चालू होंगी या फिर नहीं होगी लेकिन अब यहां पर इस नई जानकारी के बाद यह बात तो कंफर्म हो गया है कि 17 मई से सऊदी अरेबिया में उड़ाने पूरी तरीके से चालू की जा रही है।
https://www.saudia.com/experience/about-us/corporate-communication/press-releases-and-news/announcement/Allowing+Saudi+Citizens+to+Travel+Abroad+and+Return+to+the+Kingdom