भारत से सऊदी हज
भारत से सऊदी हज पर जाने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ चुकी है।
यदि आप आने वाले समय में हज की यात्रा पर जाना चाहते हैं तो यहां पर भारत सरकार ने हज को लेकर सारे नियम बना दिए हैं और साथ ही साथ इसके लिए पूरी डिटेल गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है कि किस तरीके से 2021 में हज होने वाला है यह पूरी जानकारी भारत सरकार ने मीडिया सूत्रों से और वेबसाइट के जरिए जारी कर दी है।
हज पर जाने के लिए जरूरी नियम
जो लोग भी हज पर जाना चाहते हैं उन सभी लोगों के लिए भारत सरकार एक रजिस्ट्रेशन की लिंक जारी करने वाली है जिस पर सभी लोगों को अपना रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा और जो लोग भी रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं उनकी उम्र 18 साल से 65 साल के बीच में होनी चाहिए केवल वह लोग ही इसमें अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
यह रजिस्ट्रेशन का लिंक 7 नवंबर से चालू हो जाएगा जो कि 10 दिसंबर तक रहेगा यानी कि आपको इस समय के बीच में ही अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करना है।
यदि रजिस्ट्रेशन की संख्या ज्यादा लोगों की आ गई तो लॉटरी सिस्टम के जरिए इसकी फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी।
जो लोग भी हज पर जाना चाहते हैं उनको स्टेट हज कमेटी के द्वारा जारी किए गए सभी नियमों का पालन करके ही ट्रैवल करना पड़ेगा।
भारत से सऊदी हज पर जाने का खर्चा
इसके अलावा हज पर जाने वाले लोगों का खर्चा भी इस बार बढ़ गया है पहले जहां पर हज पर जाने के लिए शुरुआत में ₹81000 जमा कराने पड़ते थे वहीं अब इसके लिए ₹150000 जमा कराने पड़ेंगे।
यह ₹150000 आपको 1 मार्च 2020 से पहले पहले जमा कराना पड़ेगा।
भारत से हज पर जाने का समय
हज पर जाने का समय 26 जून से लेकर 31 जुलाई के बीच में रहने वाला है। इस समय के बीच में ही है जितनी भी फ्लाइट है भारत से सऊदी के लिए वह सभी फ्लाइट है ऑपरेट होंगी और जो लोग भी जाना चाहते हैं वह सभी लोग इन फ्लाइट के माध्यम से ट्रेवल कर सकेंगे
हद से जुड़ी हुई और भी जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं।
http://www.hajcommittee.gov.in/Files/Circular/2021/circular_01.pdf
भारत सरकार ने क्वॉरेंटाइन को लेकर नियम किए सख्त, भारत आने से पहले आपको यह नियम पता होना चाहिए
यूके, फ्रांस,जर्मनी, बेल्जियम जैसे देशों में फिर से lockdown लग सकता है।