एयर इंडिया की भारत से सऊदी जाने की फ्लाइट का पूरा सच

Spread the love

भारत से सऊदी – सऊदी को लेकर एक जरूरी जानकारी सामने आई हैं आपको बताना चाहेंगे कि सऊदी को लेकर लगातार नए नए अपडेट आ रहे हैं जहां पर लोगों में कंफ्यूजन फैला हुआ है कि क्या सऊदी के लिए उड़ाने चालू हो रही है या फिर नहीं हो रही है।

नवंबर महीने में कई न्यूज़ चैनल रिपोर्टिंग कर चुके हैं और एयरलाइंस के द्वारा भी अपडेट आ चुका है कि नवंबर में उड़ानों को चालू किया जाएगा लेकिन अभी तक भारत सरकार और सऊदी की सरकार की तरफ से कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है कि क्या नवंबर में उड़ाने चालू होगी या फिर नहीं होंगी।

आज हम आपको इसी के बारे में अपडेट देने वाले हैं कि कौन से न्यूज़ चैनल क्या रिपोर्टिंग कर रहे हैं और आपको इन सभी न्यूज़ के ऊपर भरोसा करना चाहिए या फिर नहीं करना चाहिए।

एक बड़ा मीडिया चैनल है जिसका नाम है India.com आप में से बहुत सारे लोगों ने इसके न्यूज़ भी देखे होंगे।

इस बड़े मीडिया चैनल ने भी सऊदी एयरलाइंस को लेकर जानकारी दी गई है जहां पर ये India.com इस बात की रिपोर्टिंग कर रहे हैं कि एयर इंडिया के द्वारा भारत से सऊदी के लिए उड़ानें ऑपरेट की जाएंगी।

लेकिन हम यहां पर आपको साफ-साफ बताना चाहेंगे कि एयर इंडिया जिन उड़ानों की लिस्ट अपनी वेबसाइट पर दिखा रही है वह केवल और केवल वही उड़ाने है जो कि वन्दे भारत मिशन की नार्मल उड़ाने होती हैं जो कि भारत से सऊदी इसलिए जाती हैं कि सऊदी में फंसे हुए लोगों को भारत ला सके।

इन उड़ानों के माध्यम से नॉर्मल लोग सऊदी नहीं जा सकते हैं केवल वह लोग ट्रैवल कर सकते हैं जिनके पास स्पेशल अप्रूवल है भारत सरकार या फिर सऊदी सरकार की तरफ से। केवल वो लोग ही एयर इंडिया की इन उड़ानों से सऊदी में जा सकते हैं आम लोग इन उड़ानों के माध्यम से ट्रेवल नहीं कर सकते।

हम यहां पर आपको बताना चाहेंगे कि अभी तक सऊदी को लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आ पा रही है इसके ऊपर जैसे ही कोई भी जानकारी सामने आती है हम आपको अवश्य ही आगे भी बताते रहेंगे।

यह भी पढ़े –

सऊदी अरब ने खोला उमराह का तीसरा फेज, दूसरे देशों के लोगों को भी मिली इजाजत।

MoHA new travel Update

Important Travel Update for International Passengers

Air India New International Flights

 


Spread the love
Recent Posts