भारत से सऊदी जाने का टिकट कितने का है और सऊदी जाने के जरुरी नियम क्या है

Spread the love

भारत से सऊदी अरब जाने के लिए फ्लाइट के किराए में लगातार बढ़ोतरी हो रही है इस समय जो लोग जी भारत से सऊदी अरब जाना चाहते हैं उनके ट्रैवल के नियमों में कई नए बदलाव आ चुके हैं

भारत से सऊदी जाने का टिकट 

भारत से सऊदी अरब जाने के लिए सबसे सस्ती फ्लाइट की टिकट इस समय सऊदी एयरलाइंस की तरफ से दी जा रही है सऊदी एयरलाइंस के माध्यम से आप केवल ₹20,000 में दिल्ली से जेद्दाह या फिर दिल्ली से रियाद के लिए अपनी फ्लाइट की टिकट बुक कर सकते हैं

सऊदी एयरलाइंस के अलावा इंडिगो एयरलाइंस भी भारत से सऊदी अरब के लिए अपनी उड़ानों को ऑपरेट कर रही है जिसके माध्यम से आप आसानी से ट्रेवल कर सकते हैं इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट की टिकट आपको ₹25,000 तक पड़ जाएगी 

India to Saudi Flight ticket

भारत से सऊदी अरब जाने के लिए जुलाई महीने में नियम

भारत से सऊदी अरब जाना चाहते हैं तो अब उनके लिए ट्रेवल करना काफी आसान हो गया है क्योंकि सऊदी सरकार ने ट्रेवल रिस्ट्रिक्शन के सभी नियम हटा दिए हैं अब सऊदी अरब जाने के बाद ना तो आपको क्वॉरेंटाइन में रखा जाएगा ना ही आपका कोरोना का जांच किया जाएगा लेकिन कुछ जरूरी नियमों का पालन अभी भी करना जरूरी है

  1. सभी लोगों को सऊदी अरब जाने के बाद तवकललना ऐप डाउनलोड करना जरूरी है
  2. सऊदी अरब पहुंचने से पहले आपको मुकीम की वेबसाइट पर खुद को रजिस्टर करना भी जरूरी है जिसमें आपको अपने वैक्सीन की सारी जानकारी डालने जरूरी है
  3. सऊदी में मास्क का नियम अभी भी कई जगहों पर लागु है

इसके अलावा सऊदी सरकार ने हाल ही में कई सरे नियमो में बदलाव कर  जिससे सऊदी जाना अब और आसान हो गया है 

https://www.spa.gov.sa/viewstory.php?lang=en&newsid=2362022

 


Spread the love
Recent Posts