भारत से यूएई की फ्लाइट
UAE ने अब भारतीयों को परमिशन दी, सिल्वर रेजीडेंसी परमिट वाले भी अब UAE जा सकते है
यूएई की सरकार ने अभी तक रेगुलर फ्लाइट नहीं खोला है और आ रही रिपोर्ट के अनुसार युएई भारत से अपनी फ्लाइट 6 जुलाई के बाद करेगी
लेकिन अब, यात्रियों की मांग को देखते हुए और भारत में कोरोनावायरस के आंकड़े कम होने के बाद यूएई की सरकार ने सभी भारतीय जिनके पास भी सिल्वर रेजीडेंसी परमिट उन सभी लोगों को यूएई में आने की परमिशन दे दी है
यहां पर भारत के साथ साथ भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान नेपाल श्रीलंका बांग्लादेश इन सभी देशों के लोगों को भी परमिशन मिल चुकी है
यानि की अब भारत से गोल्डन रेजीडेंसी परमिट वालो के साथ साथ सिल्वर रेजीडेंसी परमिट वाले भी ट्रेवल कर सकते है
भारत में अब कोरोना के आंकड़े कम होने शुरू हो गए है, और 15 जून को केवल 60471 नए कोरोना के मामले रिपोर्ट किये गए है जो की पिछले 3 महीने में सबसे कम है अब उम्मीद है की भारत से यूएई की फ्लाइट बहुत ही जल्दी सभी लोगो के लिए चालू होगी
Mumbai Airport पर क्वारंटाइन के नए नियम।
This Airline is Giving Free Tickets to Passengers Vaccinated Against Covid.