कानपुर के यात्रियों के लिए अच्छी खबर आ गयी, देश की बजट करियर एयरलाइन्स कंपनी indigo Airlines कानपुर से इस महीने के अंत तक दिल्ली, मुम्बई, हैदराबाद, बंगलुरू के लिए 4 फ्लाइट चालू कर रही है।
इससे पहले 15 सितंबर तक ये चारो फ्लाइट शुरु होने वाली थी,लेकिन फिर इसकी date को बढ़ाकर सितंबर लास्ट कर दिया गया है।
यानि के इस माह के अंत तक इन चारों फ्लाइट का शेड्यूल Indigo Airlines को दे दिया जायेगा और Indigo Airlines कानपुर से चार शहरों के लिए एक साथ उड़ान शुरू कर देगी।
इसके साथ – साथ दूसरी ओर स्पाइसजेट ने भी अब 15 सितंबर से अमृतसर की सीधी उड़ान का शेड्यूल एयरपोर्ट अथॉरिटी से मांगा है।
तो जो लोग भी अब कानपुर से दिल्ली, हैदराबाद, मुम्बई , बंगलुरू में पढ़ने के लिए या काम करने के लिए जाना चाहते हैं वो सभी लोग जा सकेंगे।
यह भी पढ़े: सऊदी अरब ने नवंबर महीने तक वीजा और इकामा को फ्री में बढ़ा दिया है।
UAE ने भारत के साथ दुनिया के 17 देशो से अपनी उड़ानों को चालू किया