जो लोग भी थाईलैंड के लिए ट्रैवल करना चाहते हैं अब उन सभी लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आ चुकी है क्योंकि इंडिगो एयरलाइंस थाईलैंड के लिए अपनी सीधी उड़ानों की शुरुआत पूरे 2 सालों के बाद करने जा रही है
इंडिगो एयरलाइंस के द्वारा इन फ्लाइट की शुरुआत 15 मार्च से कर दी गई है और 15 मार्च के बाद अब आप इंडिगो एयरलाइंस के माध्यम से सीधे थाईलैंड के लिए ट्रैवल कर सकते हैं
शुरुआत में इंडिगो कि यह उड़ाने एयर बबल्स के तहत चालू की जाएंगी क्योंकि भारत सरकार ने थाईलैंड के साथ एयर बबल्स एग्रीमेंट साइन किया हुआ है
Say ‘Hi’ to ‘Thai’ and fly to Bangkok daily with IndiGo. Book now https://t.co/Wo9nIP6Tt9 #LetsIndiGo #Aviation #Travel #Bangkok pic.twitter.com/igI5tRNoyS
— IndiGo (@IndiGo6E) March 15, 2022
इंडिगो एयरलाइंस के द्वारा इन फ्लाइट की शुरुआत भारत के कई सारे एयरपोर्ट जैसे कि दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई और बेंगलुरु जैसे एयरपोर्ट से शुरू कर रही है।