इंडिगो, स्पाइस जेट, एयर एशिया का फिर से नया टिकट ऑफर 22 जनवरी तक आ गया।

Spread the love

यदि आप सस्ते फ्लाइट टिकट की तलाश में हमेशा रहते हैं, तो यह आपके लिए ये काफी अच्छा समय है, क्योंकि इस समय फिर दोबारा से भारत की सभी बजट करियर एयरलाइंस कंपनियों ने अपने सस्ते किराए के ऑफर को 22 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया है।

भारत की बजट कैरियर एयरलाइंस कंपनी जैसे कि इंडिगो, स्पाइसजेट और एयर एशिया ने अपने सस्ते टिकट के सेल ऑफर को 17 जनवरी से 20 जनवरी के बीच में रखा था। जिस बीच में आप ₹877 से लेकर अपने फ्लाइट के टिकट बुक कर पा रहे थे।

अलग-अलग रूट पर अलग-अलग तरह के फ्लाइट के टिकट के दाम आपको मिल रहे थे। जो कि नॉर्मल किराए से कई जगहों पर 50% से भी कम थे। लेकिन अभी फिर दोबारा से इन एयरलाइन्स कंपनी के द्वारा फ्लाइट के किराये को 22 जनवरी तक के लिए फिर से कम कर दिए गए हैं।

वंदे भारत मिशन 9 की 1717 उड़ानों की नई लिस्ट।

यानी कि अब आपके पास 2 दिन का ओर समय है और इन 2 दिनों में आप अपने फ्लाइट के टिकट की बुकिंग कर सकते हैं, यदि आपने अभी तक इन ऑफर का लाभ नहीं उठाया है तो।

आप अभी जाकर इन फ्लाइट की टिकट की बुकिंग कर सकते हैं। इंडिगो, स्पाइसजेट और एयर एशिया के फ्लाइट के टिकट की बुकिंग ट्रेवल एजेंट या फिर इनके वेबसाइट से भी कर सकते है।

सऊदी का इकामा रिन्यूअल के लिए इन नियमों का जरुर ख्याल रखें।


Spread the love
Recent Posts