Press "Enter" to skip to content

अंतरराष्ट्रीय उड़ाने – अब सभी तरह के Visa Holder ट्रैवल कर सकते हैं।

Spread the love

अंतरराष्ट्रीय उड़ाने – इस समय जो लोग दूसरे देशों में हैं और भारत आना चाहते है या फिर भारत से दूसरे देशों में जाना चाहते हैं उनके लिए यह अच्छी खबर आ गई है।

Ministry of Home Affairs (MoHA) और Ministry of civil Aviation (MoCA) के तरफ से एक नई जानकारी सामने आई है जिसमें यह बताया गया है कि भारत सरकार ऐसे देशों से भारत में आने की अनुमति देगी जिस देश के साथ भारत ने एयर बबल्स एग्रीमेंट साइन किया हुआ है।

इस नई अनाउंसमेंट में ऐसे लोग जो दूसरे देशों में जाना चाहते हैं वह लोग भी अब जा सकते हैं।

अब जान लेते हैं अंतरराष्ट्रीय उड़ाने के बारे में को भारत सरकार किन किन लोगों को अपने यहां पर आने की अनुमति दे रहा है

  • इसमें सबसे पहला नाम ओसीआई कार्ड होल्डर का आ रहा है।
  • भारत सरकार ऐसे लोगों को भी भारत में आने की अनुमति दे रही है जो कि मेडिकल वीजा पर आना चाहते हैं।
  • ऐसे लोग जो एंप्लॉयमेंट परपज के लिए आना चाहते हैं
  • जो लोग बिजनेस काम के लिए भारत में आना चाहते हैं।

Loot by Air India

इस तरीके के सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ाने जिसमें लोगों को भारत में आने की अनुमति दी जाएगी यह बात यहां पर खुद मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स के हवाले से आ  रही खबर के अनुसार हम आपको बता रहे हैं

यहां पर यह परमिशन केवल उन देशों के लोगों को मिलेगी जिनके साथ भी भारत सरकार ने एयर बबल्स एग्रीमेंट साइन किया हुआ है।

फ्रेंड ये थी जानकारी अंतरराष्ट्रीय उड़ाने को लेकर, जो इस समय भारत में आना चाहते थे लेकिन किसी कारणवश उनको भारत में नहीं आने दिया जा रहा था लेकिन अब यहां पर इस नई अनाउंसमेंट के बाद वे सभी लोग भारत में आ सकेंगे।

यहां पर आपको बताना चाहेंगे कि भारत में एयर बबल्स का एग्रीमेंट जर्मनी, फ्रांस, यूके, अमेरिका  औऱ यूएई जैसे देशों के साथ साइन किया हुआ है प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत ने कुवैत के साथ भी एयर बबल्स एग्रीमेंट साइन कर लिया है लेकिन अभी इस मामले में और जानकारी आनी बाकी है।

New Update From UAE


Spread the love
More from InternationalMore posts in International »