वीजा से जरूरी जानकारी : दुनिया के कई देशों में भारत से अंतरराष्ट्रीय उड़ाने शुरू हो गई है लेकिन अभी भी लोगों के तमाम तरह के सवाल आते हैं कि कौन से लोगों को यहां पर अनुमति दी जा रही है और कौन से लोगों ट्रैवल कर सकते हैं तो फ्रेंड यहां पर प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत ने जिन देशों के साथ भी एयर बबल्स का एग्रीमेंट किया हुआ है उन सभी देशों मैं भारतीय ट्रैवल कर सकते हैं
यदि उनके पास 1 महीने से ज्यादा वैलिडिटी वाला वीजा मौजूद है तो इसमें सभी तरह के वीज़ा है जैसे कि स्टूडेंट विजा बिजनेस विजा वर्क विजा वालों को परमिशन दी जाएगी कि वह लोग भारत से दूसरे देशों में टेबल कर सकते हैं यहां पर आपको बताना चाहेंगे कि यूएस की एंबेसी जो कि भारत में है उसने भी स्टूडेंट वीजा देना शुरू कर दिया है,
ताकि जो स्टूडेंट्स भारत में है और यूएस जाना चाहते हैं स्टडी करने के लिए वह सभी जा सकते हैं, फ्रेंड यदि आपको इसके ऊपर डिटेल जानकारी चाहिए तो आप इंडियन फ्लाइट स्टेटस पर विजिट कर सकते हैं।
New List of 13 Countries where flights are starting
यहां पर केवल भारतीयों को ही नहीं दूसरे देशों के नागरिक भारत में आना चाहते हैं उनको भी परमिशन दी जा रही है
यहां पर विदेशों में फंसे हुए भारतीयों के अलावा OCI कार्ड होल्डर को भी भारत में आने की अनुमति है, इसके अलावा यदि कोई विदेशी नागरिक काम के सिलसिले से आना चाहता है तो उसको भी आने की अनुमति है।
भारत में यह परमिशन केवल उन देशों के साथ ही जारी करी है जिनके साथ भारत ने एयर बबल से एग्रीमेंट साइन किया हुआ है, यह थी कुछ वीजा से जरूरी जानकारी जो आपको जाना बहुत जरूरी है