अभी तक जिस कुवैत से ये न्यूज़ आ रही थी यानी कि बीते कल एक दिन पहले कुवैत ने ये धोषणा किया था कि 21 फरवरी से वह अपनी अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर को खोल रहा है ।
लेकिन 21 फरवरी आते आते ही यानि के आज से ही कुवैत की सरकार ने अपने सभी नियम बदल दिए हैं ।
यहां पर कुवैत की सरकार नए नियमों के आधार पर उन्होंने दुनिया के सभी देशों से आने वाले लोगों की एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया है।
यानी के केवल कुवैत के नागरिक ही कुवैत में जा सकते जी । गैरमुल्की लोग कुवैत में अभी भी नहीं आ सकते।
ये उन लोगों के लिए एक बुरी खबर है, जो इस समय दुबई में फंसे हुए हैं और कुवैत जाने के बारे में सोच रहे थे । क्योंकि ऐसे बहुत सारे पैसेंजर है । जो अभी भी कुवैत में जाने का इंतजार कर रहे थे कि कुवैत बॉर्डर खोलेगी तो वह सभी लोग कुवैत में जा सकेंगे ।
यह भी पढ़े- ओमान और बहरीन में क्वॉरेंटाइन का नियम 22 फरवरी से बदल गया
लेकिन अब यहां पर इस नई रिस्ट्रिक्शन के बाद कुछ नहीं पता है कि कुवैत अपने बॉर्डर दोबारा कब खुलेगा।
क्योंकि इस बार जो उन्होंने रिस्ट्रिक्शन लगाया है। उसमें उन्होंने बॉर्डर को खोलने के लिए कोई भी डेट नहीं बताई है कि कब से यहां पर कुवेत अपने अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर को खोलेगा और कब से दूसरे देशों के लोगों को कुवैत में एंट्री देगा।
ओमान में भी अब फ्लाइट के ऊपर प्रतिबंद लग सकता है।