मेट्रो लाइन 7 and 2A के चालू होने के अब अगला नंबर मुंबई मेट्रो लाइन 4 और मेट्रो लाइन 5 का है। जिसका काम काफी तेजी से चल रहा है
मुंबई मेट्रो लाइन 4 का रूट
मुंबई मेट्रो लाइन 4 वडाला से कासरवडवली (WADALA – KASARVADAVALI) को जोड़ेगा जिसमे कुल 30 मेट्रो स्टेशन होने वाला है यह मौजूदा ईस्टर्न एक्सप्रेस रोडवे (Eastern Express Roadway), सेंट्रल रेलवे (Central Railway), मोनो रेल (Mono Rail), चल रही मेट्रो लाइन 2बी (डी एन नगर से मंडले), मेट्रो लाइन 5 (ठाणे से कल्याण) और मेट्रो लाइन 6 (स्वामी समर्थ नगर से विक्रोली) के बीच इंटरकनेक्टिविटी प्रदान करेगा।
मुंबई मेट्रो लाइन 4 का कितना काम हो चूका है
ये मेट्रो स्टेशन के पिलर (Pillar) का काम तो काफी पहले ही चूका था, अब इस रूट के सभी मेट्रो स्टेशन के ऊपर काम चल रहा है, मेट्रो स्टेशन का काम 50 से 70% तक हो चूका है, कई सारे मेट्रो स्टेशन ऐसे भी है जहा पे 80% से 90% का काम हो चूका है
तीन हाथ नाका मेट्रो स्टेशन
तीन हाथ नाका मेट्रो स्टेशन जो की ठाणे का सबसे मुख्य मेट्रो स्टेशन होने वाला है, इस मेट्रो स्टेशन पर भी 50 से 60 % का काम हो चूका है जोकि आप फोटो में भी देख सकते है ये तीन हाथ नाका मेट्रो स्टेशन ठाणे सिटी के काफी इम्पोर्टेन्ट लोकेशन पर होने के इससे काफी जयदा लोग भविष्य में यात्रा करने वाले है
मुंबई मेट्रो लाइन 5 कशेली ब्रिज का काम