देश में रेगुलर इंटरनेशनल फ्लाइट को अभी हाल फिलाल चालू नहीं किया जा रहा है लेकिन यहां पर भारत सरकार एयर बबल्स के माध्यम से फ्लाइटों को ज्यादा संख्या में चलाने की कोशिश कर रही है
मौजूदा समय की बात करें तो भारत में यूएई के साथ एयर बबल्स की शुरुआत करके ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों की मदद की और यूएई से लोगों को देश में आने और यूएई में जाने में काफी सहायता की।
लेकिन अभी भी इस समय काफी ज्यादा बड़ी संख्या में लोग दूसरे देश में फंसे हुए हैं जहां से लोग ट्रेवल करना चाहते हैं लेकिन फ्लाइटों की कमी होने के कारण लोग ट्रेवल नहीं कर पा रहे हैं।
लोगों की समस्याओं को देखते हुए अब यहां भारत सरकार नए देशों के साथ एयर बबल्स की शुरुआत कर सकती है।
CNBC tv18 की एक न्यूज़ रिपोर्ट के अनुसार भारत बहुत जल्दी केनेडा, यूरोपियन कंट्री, यूके और गल्फ कंट्री के साथ एयर बबल्स की शुरुआत कर सकता है।
इससे पहले भारत ने अमेरिका फ्रांस और जर्मनी के साथ एयर बबल का एग्रीमेंट कर रखा है जिसमें दोनों देशों की एलाइंस कंपनियों को अपनी उड़ानों को ऑपरेट करने की परमिशन दी गई है
अब इस समय सबसे ज्यादा डिमांड गल्फ कंट्री से है उसके बाद यहां पर कैनेडा और यूरोपियन कंट्री का नंबर आ रहा है है जहां पर सबसे ज्यादा लोग ट्रैवल करना चाहते हैं।
यहां पर उम्मीद है कि भारत सरकार जल्दी से जल्दी इस नए एयर बबल्स की शुरुआत कर देगी जिससे के लोगों को आसानी होगी ट्रैवल करने में।