एयर बबल्स के तहत अंतरराष्ट्रीय उड़ाने : मौजूदा समय में जो लोग भी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से दूसरे देशों में ट्रेवल करना चाहते हैं उनके लिए केवल और केवल इस समय एयर बबल्स का ही सहारा है।
भारत सरकार ने जिन देशों के साथ एयर बबल्स के तहत उड़ानों को चालू किया हुआ है उन देशों में लोग आसानी से ट्रेवल कर पा रहे हैं लेकिन जिन देशों के साथ एयर बबल्स नहीं है, वहां पर अभी भी बंदे भारत मिशन की उड़ाने ही ऑपरेट हो रही हैं।
इस समय भारत सरकार ने 18 देशों के साथ एयर बबल्स के तहत उड़ानों को चालू किया हुआ है और इसके अलावा फ्रेंड्स भारत सरकार ने तीन और नए देशों के साथ एयर बबल्स के तहत उड़ानों को चालू कर लिया है, कुल मिलाकर अब 21 देशों के साथ एयर बबल्स के तहत उड़ाने चालू हो गई हैं।
इन 3 देशों में शामिल है नीदरलैंड, तंजानिया और रवांडा
जिन देशों के साथ भी एयर बबल्स के तहत अंतरराष्ट्रीय उड़ाने चालू होती हैं देशों की एयरलाइंस कंपनियों को अपनी-अपनी उड़ाने चालू कर सकती हैं
यदि आप इन देशों में ट्रेवल करना चाहते हैं और इसकी डिटेल गाइडलाइन देखना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं, भारत सरकार और भी कई देशों से अंतरराष्ट्रीय उड़ाने एयर बबल्स के तहत चालू करने की बात कर रही है और बहुत ही जल्दी नए देश इस एयर बबल्स एग्रीमेंट में जोड़े जा सकते हैं
उन देशों के नाम जहां से एयर बबल्स के तहत उड़ाने चालू हो चुकी हैं
अफगानिस्तान, बहरीन, बांग्लादेश, भूटान, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इराक, जापान, कीनिया, मालदीव, नाइजीरिया, ओमान, कतर, यूक्रेन, तंजानिया, UAE, UK और USA
भारत ने इन सभी देशों के साथ एयर बबल्स के तहत उड़ानों को चालू कर दिया है जिनमें अब एक और देश तंजानिया का नाम भी जुड़ गया है।
Traveling Rules for Passengers Traveling to these countries
Saudi ने खोला उमराह का तीसरा फेस
Rules for all International Passengers