यदि आप की उम्र 20 साल हो चुकी है या फिर आप 50 साल की उम्र तक पहुंच चुके हैं इन दोनों हालात में आप नए OCI कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं या फिर आप पुराना OCI रिन्यू करवा सकते हैं।
इसके लिए आपको जो समय दिया गया है वह 31 दिसंबर 2021 तक का दिया हुआ है यानी कि आपके पास अभी पर्याप्त समय है आप आसानी से इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं यदि आप इसके लिए एलिजिबल है तो आप अवश्य ही OCI कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं
इसके अलावा OCI कार्ड होल्डर को अपना पुराना पासपोर्ट भी साथ में लेकर ट्रैवल करना पड़ता था जिस पासपोर्ट से ओसीआई कार्ड लिंक था लेकिन अब नए नियम के तहत आपको अपना पुराना पासपोर्ट साथ में लेकर ट्रैवल करने की जरूरत नहीं है आप नए पासपोर्ट के साथ भी ट्रैवल कर सकते हैं और उससे आपको कोई भी परेशानी नहीं होने वाली है
Mumbai airport news update for corona test
हरदीप सिंह पूरी ने क्या कहा सऊदी की उड़ानों को लेकर, कब से चालू होगी?