ओमान में जाने वाले यात्रियों के लिये ओमान ने पिछले सप्ताह यह अनाउंसमेंट कर दिया था कि वह अपने यहां पर अब ट्रैवल विजा को परमिशन दे रहा है जिसके बाद जो लोग भी ओमान में घूमने के लिए जाना चाहते हैं वह लोग जा सकते हैं ।
लेकिन अब जो बड़ी खबर आ रही है,ओमान से
वह यह है कि ओमान की सरकार ने 103 देशों की लिस्ट बनाई है। और इन 103 देशों से कोई भी पैसेंजर्स बिना वीजा के ओमान में 10 दिन के लिए घूमने के लिए आ सकते है ।
इसकी जानकारी खुद ओमान के हवाले से आई है।
जहां पर उन्होंने बताया कि यदि आपके पास रिटर्न फ्लाइट टिकट, होटल का हेल्थ इंश्योरेंस है तो आप ओमान में 10 दिन के ट्रेवल पर आ सकते हैं।
इस समय दुनिया के बहुत सारे देश टूरिज्म सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए तरह-तरह के कदम उठा रहे हैं ओमान की सरकार ने भी यहां पर टूरिज्म सेक्टर को ही बढ़ाने के लिए 10 दिन के लिए वीजा फ्री ट्रैवल की स्कीम निकाली है।
हालांकि ओमान ने 103 देशो के नाम नहीं बताया है लेकिन अगर आप किसी भी देश से ओमान में घूमने जाना चाहते है तो आप एक बार एयरलाइन्स कंपनी से जरुर पता कर लें । वैसे तो भारत से एयर बबल्स की उड़ाने ओमान के लिए चालू है।
इस न्यूज़ का लिंक यहाँ है
Emirates new offers, अमीरात एयरलाइन से दुबई यात्रा करने पर होटल का Free Stay
Be First to Comment