Press "Enter" to skip to content

सऊदी अरब में नौकरी करना है? सऊदी अरब जाने से पहले रखे 10 बातो का ख्याल

Spread the love

सऊदी अरब दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है, जहां पर भारत के साथ-साथ दुनिया भर के देशों के लोग नौकरी की तलाश में जाते हैं। सऊदी अरब सालों से भारतीयों के लिए एक पसंदीदा देशों में से एक है जहां पर हर साल लाखों की संख्या में भारतीय काम की तलाश में जाते हैं। यदि आप सऊदी अरब में नौकरी करने पर विचार कर रहे हैं, तो यहां आप इन 10 बातों का ध्यान रखें l

सऊदी अरब जाने से पहले रखे 10 बातो का ख्याल

 

1. सऊदी अरब जाने के लिए वर्क वीज़ा (Work Visa)

सऊदी अरब में नौकरी करने के लिए आपको सबसे पहले जो चीज़ें हासिल करनी होंगी उनमें से एक वर्क वीज़ा (Work Visa) है। वर्क वीज़ा (Work Visa) प्राप्त करने की प्रक्रिया में कई सप्ताह लग सकते हैं, इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि आप अपनी यात्रा तिथि से पहले ही प्रक्रिया शुरू कर दें। आप जिस कंपनी में काम करने जा रहे है work visa आपको उसी कंपनी से मिल जाएगा। बिना work Visa के आप सऊदी में काम करने नही जा सकते है।

 

2. सऊदी अरब में Labor कानून (Labor Law)

सऊदी अरब में कई तरह के श्रम कानून labor law हैं जो काम के घंटे, ओवरटाइम वेतन और न्यूनतम वेतन नियमों के बारे में बताता हैं। सऊदी अरब में सप्ताह रविवार से गुरुवार तक होता है, एक सप्ताह में आपको अधिकतम 48 घंटे ही काम करना होता है इसके अलावा यदि आप से ज्यादा काम कराया जाएगा तो उसके लिए आपको ओवरटाइम का पैसा अलग से दिया जाएगा और ओवरटाइम का पैसा नॉर्मल तनख्वाह से ज्यादा होता है। आप सऊदी अरब जा रहे हैं तो आपको वहां के लेबर कानून के बारे में पता होना जरूरी है 

 

3. सऊदी अरब में काम करने के लिए Work Contract 

सऊदी अरब में नौकरी स्वीकार करने से पहले, अपने नौकरी से जुड़े हुए सभी contract  सही तरीके से पढ़ ले और यह ध्यान रखें कि आपके contract में क्या-क्या बातें लिखी हुई हैं। वो सभी बातें आपको पता होनी चाहिए और आप उनसे सहमत होना चाहिए। आपके contract मैं जो काम लिखा होगा आपको सऊदी अरब में वही काम जाकर करना होगा तो इस यह जरूरी है कि आप अपने work contract को सही तरीके से पढ़ ले

 

4. सऊदी अरब में रहने के लिए घर

सऊदी अरब जाने से पहले वहां पर रहने की व्यवस्था आपको पहले से ही करके रखनी जरूरी है ज्यादातर मामलों में आपको सऊदी अरब में रहने के लिए घर आपको कंपनी की तरफ से ही मिल जाता है तो यह जरूरी है कि आप जिस कंपनी में काम करने के लिए जा रहे हैं उस कंपनी से आप यह अवश्य ही पता कर ले की वह कंपनी आपको रहने के लिए घर दे रही है या फिर नहीं।

सऊदी में रहने के लिए घर यदि आपको आपकी कंपनी से नहीं मिलता है तो इसके लिए आपको अलग से पैसे देने पड़ेंगे और आपको अपने रहने का घर का इंतजाम खुद ही करना पड़ेगा जिसके लिए एक अच्छी खासी रकम देनी पड़ सकती है।

 

5. सऊदी अरब जाने से पहले सऊदी अरब का हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance)

Health insurance हेल्थ इंश्योरेंस काफी ज्यादा जरूरी है यदि आप सऊदी अरब जा रहे हैं तो ज्यादातर मामलों में हेल्थ इंश्योरेंस आपको आपकी कंपनी से ही मिल जाता है और यह आपके ट्रैवल पैकेज में इंक्लूड होता है लेकिन यदि आपके ट्रैवल पैकेज में या फिर आपको आपकी कंपनी से हेल्थ इंश्योरेंस नहीं मिला है तो आपको हेल्थ इंश्योरेंस लेना जरूरी होगा।

यह नियम सऊदी सरकार की तरफ से भी लागू है कि आप बिना हेल्थ इंश्योरेंस के सऊदी अरब में काम नहीं कर सकते हैं जिस कारण से सऊदी अरब की सभी कंपनियां अपने वर्कर्स के लिए हेल्थ इंश्योरेंस की व्यवस्था करके रखती है।

 

6. सऊदी अरब में रहने का खर्चा

सऊदी अरब एक महंगा देश है जहां पर रहने के लिए आपको ज्यादा खर्चा करना पड़ सकता है। सऊदी अरब में खाना भारत के मुकाबले महंगा है। सऊदी अरब में आपको जरूरत की सभी चीजें आसानी से मिल सकती है सऊदी अरब में यदि आप एक जगह से दूसरी जगह जाना चाहते हैं तो आप आसानी से जा सकते हैं वहां पर सड़क और रेल यातायात के साधन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है और यात्रा करना भी काफी आसान है।

 

7. सऊदी अरब में नशा करना अपराध है

सऊदी सरकार की तरफ से नशा को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है आप सऊदी अरब में रहते हुए किसी भी तरीके का कोई भी नशा नहीं कर सकते हैं जैसे कि सऊदी अरब में शराब पूरी तरीके से प्रतिबंधित है। यदि आप सऊदी अरब जा रहे हैं तो आपको इसके बारे में भी पता होना बेहद जरूरी है आप सऊदी अरब में रहते हुए नशा नहीं कर सकते हैं।

 

8. सऊदी अरब में सभी धर्मों का सम्मान

सऊदी अरब एक धार्मिक देश है जहां पर सभी धर्मों का सम्मान किया जाता है लेकिन क्योंकि सऊदी अरब एक मुस्लिम देश है तो यदि आप सऊदी अरब में जा रहे हैं तो आपको वहां के रीति-रिवाजों का भी सम्मान करना जरूरी रहेगा। आप सऊदी अरब में रहते हुए किसी भी धर्म के खिलाफ कुछ भी नहीं बोल सकते हैं यदि आप सऊदी अरब में धर्म को लेकर कुछ भी बयान देते हैं या फिर सोशल मीडिया पर लिखते हैं तो आप एक बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं।

 

9. सऊदी अरब में गैर मुल्की लोगों के हालात

सऊदी अरब की एक बहुत बड़ी आबादी ऐसी है जो कि गैर मूल की है यानी कि दुनिया के दूसरे देशों के लोग सऊदी अरब में काम करने के लिए आए हुए हैं इन लोगों की स्थिति अच्छी रहे इनके ऊपर जुल्म ना हो इसके लिए सरकार ने कई तरह के कानून बनाए हुए हैं यह कानून सऊदी नागरिकों के साथ-साथ सऊदी में काम करने वाले गैर मुल्की लोगों के ऊपर भी लागू होते हैं। 

 

10. सऊदी अरब में मुस्लिम धर्म की मान्यता

जैसा कि आप लोगों को पता होगा कि सऊदी अरब एक मुस्लिम देश है जिस कारण से यहां पर ज्यादातर आबादी मुस्लिम है और सऊदी अरब में रहते हुए आपको मुस्लिम धर्म हर जगह देखने को मिल सकता है आपको आपके काम की जगह पर आपको आपके रहने की जगह पर हर जगह ही आपको वहां के धर्म के आधार पर चलना पड़ सकता है। जैसे कि सऊदी अरब नमाज को देखते हुए हर शुक्रवार को छुट्टी होती है।

अंत में, सऊदी अरब में नौकरी करना काफी आसान है यदि आपको सऊदी अरब में नौकरी मिल रही है आपको अच्छी सैलरी मिल रही है, आपको रहने का साधन मिल रहा है तो आपको सऊदी अरब जाना चाहिए और आप सऊदी अरब में रहकर एक अच्छी सैलरी और एक अच्छा जीवन जी सकते हैं।

 

 

 


Spread the love
More from InternationalMore posts in International »
More from Visa and Travel UpdatesMore posts in Visa and Travel Updates »