सऊदी अरेबिया की सरकार की तरफ से यह जानकारी दी गई है कि अब सऊदी में और अधिक रिस्ट्रिक्शन को नहीं लगाया जाएगा ।
क्योंकि अब सऊदी में करोना जो है वो अंडर कंट्रोल में है और सऊदी में रिस्ट्रिक्शन लगाने की पूरी की पूरी जिम्मेदारी सऊदी में रहने वाले लोगों की है।
यदि सऊदी के सभी नागरिक लगाए गए नियमों का पालन करेंगे तो आगे लॉकडाउन और कर्फ्यू जैसे माहौल नहीं आएंगे और सभी लोग अपने डेली रूटीन के काम पहले की तरह ही करते रहेंगे ।
इस समय सऊदी अरेबिया ने अभी भी दुनिया के बहुत सारे देशों से अपनी उड़ानो को बंद किया हुआ है और इसको खोलने को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दे रही।
सऊदी में कोरोना
सऊदी अरेबिया में कोरोना के कैसेस लगातार चौथे दिन भी कम रिपोर्ट किए गए हैं।
बीते कल सऊदी अरेबिया से केवल 314 ही कोरोना के कैसेस सामने आये हैं , जो कि पिछले 4 से 5 दिनों के मुकाबले सबसे कम है।
धीरे-धीरे सऊदी अरेबिया में कोरोनावायरस कम रिपोर्ट हो रहे हैं और जितने नए कोरोना वायरस के कैसेस आ रहे हैं उससे ज्यादा लोग ठीक हो रहे हैं
सऊदी में नई कंपनी का ऑफिस 2024 तक होना जरूरी है
सऊदी सरकार ने यह साफ-साफ बोल दिया है कि यदि किसी भी कंपनी का हेड क्वार्टर या रीजनल ऑफिस सऊदी अरेबिया में अगले 2 से 3 सालों में नहीं होता है तो आगे से उस कंपनी को सऊदी की तरफ से कोई भी कांटेक्ट उसको नहीं किया जाएगा।
सऊदी सरकार की तरफ से ये डिसिशन उस समय लिया गया है जब सऊदी सरकार मिशन 2030 को लांच कर के बैठी है।
यहां पर सऊदी सरकार को दुनिया के सभी बड़ी कंपनियों से उम्मीद है कि वह अपने रीजनल ऑफिस को सऊदी के रियाद में खोलेंगे।
अब यहां पर कंपनियों को अपना ऑफिस खोलने की आखिरी तारीख 2024 की रखी गई है 2024 से पहले पहले यहां पर दुनिया की सभी बड़ी कंपनियों को अपने रीजनल ऑफिस सऊदी के रियाद में खोलना जरूरी है नहीं तो उनको सऊदी की तरफ से कांटेक्ट नहीं मिलेंगे।
सऊदी में वैक्सीन आ चुकी है
सऊदी अरेबिया को जो वैक्सीन मिलनी थी तो अब सऊदी अरेबिया को ये वैक्सीन मिल चुकी है
और अब सऊदी की सरकार बहुत ही जल्दी अपने नागरिकों को वैक्सीन लगाने का काम शुरू करने वाली है ।
एक रिपोर्ट की माने तो सऊदी अरेबिया में 75 परसेंट लोगों को वैक्सीन जो है शुरुआत में ही लगा दी जाएगी।
उसके बाद जो है सऊदी में कोरोनावायरस का खतरा पूरी तरीके से खत्म हो जाएगा ।
इस समय सऊदी में दो वैक्सीन का अप्रूवल मिला हुआ है, पहली फाइजर वैक्सीन है और दूसरी एक्स्ट्रा जैनिका वैक्सीन है जो कि भारत की वैक्सीन है । ये दोनों वैक्सीन सऊदी अरेबिया में लोगों को लगाई जा रही है।
दुबई से भारत वापस जाने के लिए एयर इंडिया ने दिया सस्ता टिकट।