Press "Enter" to skip to content

सऊदी अरब में लॉकडाउन 7 मार्च से हटाया जा रहा है।

Spread the love

सऊदी की तरफ से लेटेस्ट खबर आ रही है, जहां पर यह बताया जा रहा है कि रविवार यानी 7 मार्च से सऊदी अरेबिया में रिस्ट्रिक्शन को कम कर दिया जाएगा। क्योंकि अभी तक सऊदी अरेबिया में कई तरह के रिस्ट्रिक्शन लगी हुई थी ।

सऊदी अरेबिया में सिनेमा हॉल ,रेस्टोरेंट और भी कई चीजों के ऊपर पाबंदी थी, लेकिन यहां पर सऊदी अरेबिया की तरफ से जो नया नोटिफिकेशन जारी किया गया है उस नोटिफिकेशन के तहत कई सारी चीजों में छूट दी गई है।

कुवैत में 7 मार्च से सब कुछ बंद हो रहा है।

जैसे सऊदी अरब की सरकार ने अब सिनेमा हॉल इसके साथ-साथ होटल, रेस्टोरेंट indoor इंटरटेनमेंट सेंटर, Indoor games, शॉपिंग सेंटर ऐसी तमाम तरह की चीजों को अब खोलने की बात की है

यह जो नया नियम है यह 8 तारीख से लागू हो जाएगा।

 इसके अलावा सऊदी अरेबिया में अभी भी कुछ चीजों के ऊपर पाबंदी होगी जैसे कि सभी तरह की शादी, पार्टियां आप सऊदी अरेबिया में नहीं कर सकते हैं। इसके साथ साथ कहीं पर भी 20 आदमी से ज्यादा एक जगह पर इकट्ठा नहीं हो सकते हैं 

कुल मिलाकर सऊदी अरेबिया की तरफ से नया नोटिफिकेशन जो जारी किया गया है उसमें यह सारी बातें बताई गई हैं ।

और यह एक अच्छी ख़बर है कि सऊदी अरेबिया अब धीरे-धीरे अपने रिस्ट्रिक्शन को कम कर रहा है। लेकिन यदि बात करे की क्या सऊदी अरेबिया ने अपनी उड़ानों को चालू कर दिया है तो ऐसा अभी कोई भी नोटिफिकेशन नहीं जारी किया गया है कोई भी जानकारी सामने नहीं आ पाई है कि सऊदी अरेबिया ने जो दुनिया के 20 देशों से उड़ानों के ऊपर प्रतिबंध लगाया है उस प्रतिबंध को कब हटा रहा है या उसमें से कितने देशों के साथ उड़ानों को चालू कर रहा है इसको लेकर अभी कुल मिलाकर कोई भी जानकारी नहीं आई है ।


Spread the love
More from InternationalMore posts in International »