सऊदी अरब– सऊदी सरकार अब सऊदी अरेबिया को एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन हब बनाने की तैयारी कर रही है।
इसको लेकर पहले भी कई तैयारियां की जा चुकी है लेकिन इसमें अभी तक सफलता नहीं मिल पाई थी।
लेकिन अब यहां पर सऊदी सरकार मिशन 2030 को ला चुकी है, जिसके तहत सऊदी अरेबिया में नए-नए ऐसे लोकेशंस की सूची बनाई जा रही है
जहां पर लोग घूमने के लिए जा सकते हैं। ऐसे लोकेशंस पर जाने के लिए यातायात के साधन और बाकी सभी सुविधाओं के ऊपर ध्यान दिया जा रहा है जिससे कि दूसरे देशों के लोग सऊदी अरेबिया में घूमने के लिए आए तो उनको कोई भी समस्या ना आए।
यह भी पढ़े – सऊदी मक्का जाने के लिए नई ट्रेन आ रही है। और 10 इंटरनेशनल भारतीय स्कूल भी आ रहा है।
सऊदी अरेबिया में पहले से जो बिजनेस हैं। उन लोगों को यहां पर काफी फायदा मिलने वाला है एक बार टूरिज्म सेक्टर ग्रो होना चालू हो जाएगा उसके बाद सऊदी अरेबिया के बाकी बिजनेस में भी तरक्की देखने को मिल सकती है।
17 मार्च 2021 को इस को लेकर एक फिर दोबारा से वेब सेमिनार किया जा रहा ह। जिसमें कि इस बात के ऊपर डिसीजन लिया जाएगा कि सऊदी में जो टूरिज्म सेक्टर के ऊपर काम किया जाना है वह किस तरीके से होगा और कौन-कौन इस में भाग लेने वाला है।
Re – Entry और Exit VISA के लिए आपको 10 दिन का समय लगेगा । नए कॉन्ट्रैक्ट नियम के अनुसार।