Press "Enter" to skip to content

2000 सालो के बाद सऊदी अरबिया ने खोला world heritage site “Hegra”

सऊदी अरेबिया जो कि दुनिया का एक ऐसा देश है जहां पर सबसे ज्यादा लोग घूमने के लिए जाते हैं

अभी तक यह देश के केवल हज के लिए फेमस था लेकिन अब सऊदी अरेबिया हज के अलावा दूसरे टूरिस्ट डेस्टिनेशन को भी ओपन करना शुरू कर चुका है जिसके लिए सऊदी अरेबिया ने अपना पहला वर्ल्ड हेरिटेज यूनेस्को साइट hegra को 2000 सालों के बाद ओपन करने का फैसला किया है

सऊदी अरब के द्वारा शुरू किया जा रहा यह hegra (हेगड़ा) साइट अपने आप में एक बहुत बड़ा रहस्य है। जो कि आज से 2000 या 3000 साल पहले इसका निर्माण किया गया था और इसका निर्माण उस समय किया गया था जब सऊदी अरेबिया में nebateans के लोग रहा करते थे।

nebateans पुराने समय के अरब लोग थे जो कि उत्तरी सऊदी अरब में रहा करते थे। उन्होंने इसका निर्माण पूरे के पूरे 1 बड़े पहाड़ को काटकर बनाया था।

इस तरीके के और भी कई दूसरे निर्माण थे, लेकिन सऊदी अरेबिया में इस समय केवल यही एक hegra साइट बचा हुआ है।

UAE की सरकार ने लांच किया, नए डिजाइन का पासपोर्ट और नया अमीरात आईडी

इस साइट के आसपास कई रोमन साम्राज्य के भी निशान मिलते हैं। और यह समझा जाता है कि सऊदी अरेबिया में रोमन साम्राज्य कुछ समय के लिए रहा होगा।

सऊदी अरब 2000 सालों के बाद इस साइट को क्यों अब दोबारा चालू कर रही है।

तो यहां पर सऊदी सरकार के द्वारा इस साइट को चालू करने के पीछे सबसे बड़ा कारण है कि सऊदी में अब टूरिज्म सेक्टर को और भी अधिक बढ़ावा देने के ऊपर काम किया जा रहा है। और आने वाले समय में यह उम्मीद है कि सऊदी अरब दुनिया का टूरिज्म और ट्रेड का केंद्र बन सकता है इसी के लिए सऊदी के क्राउन प्रिंस बिन सलमान ने विजन 2030 को लांच किया था।

जिसके तहत अगले दो दशकों में सऊदी अरब में  कई तरह के रिफॉर्म किए जाएंगे, जिसकी यह एक शुरुआत है।

फ्लाइट में सोशल डिस्टेंसिंग

सऊदी में जाने के लिए फ्लाइट की टिकट बुकिंग

Jet airways important update

More from BusinessMore posts in Business »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *