Press "Enter" to skip to content

हरदीप सिंह पूरी ने क्या कहा सऊदी की उड़ानों को लेकर, कब से चालू होगी?

Spread the love

भारत के एविएशन मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी बहुत कम ही  सऊदी की उड़ानों के बारे में बात करते हैं 

लेकिन बीते कल उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल अकाउंट से ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है कि भारत अभी भी सऊदी अरेबिया की लिए उड़ानों को ऑपरेट कर रहा है, जो कि केवल बन्दे भारत मिशन के तहत ही भारत इन फ्लाइटों को सऊदी अरेबिया में भेज रहा है उन्होंने बताया कि इन फ्लाइट को भारत सरकार सऊदी के लिए खाली भेज रही है और वहां से पैसेंजर इन फ़्लइटो के माध्यम से भारत में आ रहे हैं।

यदि सऊदी अरेबिया से परमिशन मिल जाती है उसके बाद ही भारत सऊदी अरेबिया के लिए अपनी उड़ानों को भेज सकता है क्योंकि यहां पर सऊदी से ही परमिशन नहीं मिल पा रही है जिस कारण से भारत सऊदी के लिए उड़ाने चालू नहीं कर पा रहा है।

यह जो भी जानकारी है उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल अकाउंट से ट्वीट करके दी है क्योंकि उनसे रेगुलर बेसिस पर ट्विटर पर कई सारे लोग सवाल पूछते रहते हैं जिसको लेकर हरदीप सिंह पुरी ने अपने ट्विटर हैंडल अकाउंट से ट्वीट करके इसका जवाब दिया है।


Spread the love
More from DomesticMore posts in Domestic »
More from InternationalMore posts in International »