Saudi Arabia’s Public Health Authority (Weqaya) ने बीते कल 69 देशों को very high risk वाले देशों में शामिल कर लिया है।
और इन 11 देशों (बहरीन, सीरिया, सूडान, सोमालिया, इराक, ट्यूनीशिया, यमन, मिस्र, फिलिस्तीन, लेबनान और लीबिया) में न जाने के लिए अपने नागरिकों से अपील कर रही है।
इन देशों में सऊदी नागरिको को इसलिए नही जाने के लिए बोला जा रहा है, क्योंकि इसके पीछे 2 कारण हो सकते है या तो इन देशों में कोरोना ज्यादा फैला है या फिर इन देशों में राजनीतिक अस्थिरता है।
इसके अलावा ओर भी देश है जहाँ पर सऊदी नागरिको को जाने से मना किया जा रहा है ।
इन देशों के नाम यहाँ है।
लीबिया, सीरिया, लेबनान, यमन, ईरान, तुर्की, आर्मेनिया, सोमालिया, कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य, अफगानिस्तान, वेनेजुएला, बेलारूस,अर्जेंटीना, आर्मेनिया, अफगानिस्तान, उरुग्वे, इरिट्रिया, इथियोपिया, इक्वाडोर, बहरीन, सीरियाई, सेनेगल, सूडान, सोमालिया, इराक, फिलीपींस, कांगो और भारत,जापान, इंडोनेशिया, युगांडा, यूक्रेन, ईरान, पाकिस्तान, ब्राजील, पराग्वे, बांग्लादेश, पनामा, बोत्सवाना, बुरुंडी, बोलीविया, पेरू, बेलारूस, ताजिकिस्तान, तंजानिया, तुर्की, त्रिनिदाद और टोबैगो, चिली, ट्यूनीशिया, मालदीव द्वीप समूह, यमन,मिस्र, दक्षिण सूडान, ग्वाटेमाला, गुयाना, रवांडा, जाम्बिया, जिम्बाब्वे, सेंट विंसेंट, सेंट किट्स, श्रीलंका, सूरीनाम, सेशेल्स, फिलिस्तीन, वेनेजुएला, वियतनाम, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, कोस्टा रिका, कोलंबिया, केन्या, लेबनान, लीबिया, मलेशिया , म्यांमार, मॉरीशस, मोजाम्बिक, नामीबिया, नेपाल, हैती और होंडुरास।
ये वो सारे देश है जिन देशों में सऊदी नागरिकों को जाने से मना किया जा रहा है। अगर इन देशों में सऊदी के नागरिक जाना चाहते है तो उनको पहले saudi govt. से परमिशन लेनी पड़ेगी तभी वो ज सकेंगे।
यह भी पढ़े : UAE ने 35 Countries को Green list में शामिल कर लिया।
यह भी पढ़े : भारत और दुबई के बीच में उड़ाने 23 जून से रेजिडेंट विजा वालों के लिए शुरू हो रही है
दिल्ली एयरपोर्ट पर अब अब आने वाले लोगों को कोरोनावायरस (RT-PCR) टेस्ट रिपोर्ट की जरूरत नहीं