सऊदी अरेबिया में कफ़ाला सिस्टम खत्म हो रहा है और आज से कॉन्ट्रैक्ट सिस्टम को लाया गया है। आप में से बहुत सारे लोगों को इसके बारे में पहले से पता लग गया होगा कि यह कफ़ाला सिस्टम क्या होता है और कॉन्ट्रैक्ट सिस्टम आ रहा है वह क्या है किस तरीके का बेनिफिट आप लोगों को मिलने वाला है।
यदि आपको इसके बारे में जानना है तो इस लिंक पर क्लिक करके देख सकते है👇👇
सऊदी अरब के New Contract Rules, आज से 10 नियम सभी नए वर्कर्स के लिए बदल गए।
जो खबर आ रही है उस खबर के अनुसार आपका एग्जिट वीजा रीएंट्री और फाइनल एग्जिट ये 10 दिनों के भीतर भीतर एक्टिवेट होगा
जैसे कि यदि आप आज यानी कि 15 तारीख को एग्जिट वीजा के लिए रिक्वेस्ट करते हैं तो इसका अप्रूवल आपको अगले 10 दिनों में मिल पाएगा 10 दिनों के भीतर भीतर यहां पर यह जानकारी आपके मालिक तक पहुंचाई जाएगी ।
यदि आप के मालिक की तरफ से कोई भी जवाब नहीं आता है तो उसके बाद आपको यह फाइनल वीजा यीशु कर दिया जाएगा।
कुल मिलाकर यहां पर आपको 10 दिनों तक का इंतजार करना पड़ेगा यदि आप अपना वीजा लगवाना चाहते हैं, सऊदी से बाहर आना चाहते हैं तो यहां पर आपको कम से कम 10 दिन का समय लगेगा और 10 दिनों के बाद ही आपको यहां पर वीजा मिल पाएगा।