सऊदी अरेबिया में हाई स्पीड haramain ट्रेन सर्विस शुरू हो रही है।
यह ट्रेन सेवा सर्विस 31 मार्च से शुरू हो जाएगी और शुरुआत में यह मक्का और मदीना के बीच में अपनी सेवाएं देगी।
इसके अलावा इसकी टिकट बुकिंग आज यानी 15 मार्च से शुरू हो गई है। और आप यदि सऊदी अरेबिया में है तो इस हाई स्पीड haramain ट्रेन की टिकट आप ऑनलाइन जाकर बुक कर सकते हैं।
ये सेवा मक्का- मदीना जाने वाले लोगो के लिए शुरु किया गया है। ताकि वी लोग ट्रैन के माध्यम से आसानी से मक्का जा सकें। अगर आप सऊदी में है तो इस सेवा का लाभ उठा सकते है।
सऊदी में 10 इंटरनेशनल भारतीय स्कूल आ रहे है।
भारत के एंबेसी जो कि सऊदी अरेबिया में है। वह सऊदी सरकार से मिलकर सऊदी अरेबिया में 10 भरतीय इंटरनेशनल स्कूल की स्थापना करने वाली है।
ये ऐशे स्कूल होंगे जिसमें भारतीय भी पढ़ सकेंगे। यानी कि यदि आप सऊदी अरेबिया में रहते हैं और सऊदी अरेबिया में आप अपने परिवार के साथ रहते हैं और अपने बच्चों को भारतीय स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं, तो अब आपके लिए सऊदी अरेबिया में ही ऐसे स्कूलों की स्थापना होने वाली है जिसमें आप अपने बच्चों को पढ़ा सकते हैं।