UAE ने दुनिया के सभी देशों के साथ टूरिस्ट वीज़ा को चालू किया – UAE जाने के लिए जरुरी नियम
UAE की सरकार ने बढ़ती कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए भारत और भारत के साथ-साथ दूसरे पड़ोसी देशों से अपनी उड़ानों को बंद किया हुआ था लेकिन अब अगस्त महीने से UAE की सरकार धीरे धीरे ट्रैवल के नियमों में ढील देना शुरू कर चुकी है
इससे पहले केवल रेजिडेंट विजा होल्डर वालों को ही UAE में जाने की अनुमति थी, लेकिन अब 30 अगस्त के बाद UAE की सरकार टूरिस्ट विजा वालों को भी अब अनुमति दे रही है इसके साथ साथ अब UAE की सरकार नया टूरिस्ट विजा भी जारी करना शुरू कर रही है
जो लोग इस समय UAE के लिए ट्रेवल करके जाना चाहते हैं उनको यह बातों का ध्यान रखना जरूरी है (UAE जाने के लिए जरुरी नियम )
- टूरिस्ट वीजा के लिए एप्लीकेशन 30 अगस्त से चालू किया जा रहा है
- जो भी टूरिस्ट विजा पर ट्रेवल करके जाना चाहते हैं उनको WHO के द्वारा एप्रूव्ड वैक्सीन लगी हुई होनी चाहिए
- यह टूरिस्ट विजा ऐसे देशो के साथ भी चालू किया जा रहा है जहां पर UAE की सरकार ने पहले ट्रेवलिंग पर रोक लगा रखी थी
- जो लोग भी इस समय ट्रैवल करना चाहते हैं उनको एयरपोर्ट पर रैपिड पीसीआर टेस्ट कराना जरूरी है
- इन सबके अलावा जो UAE की सरकार ने पहले से जो नियम लागू किए हैं उन नियमों में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है
- जो लोग भी ट्रेवल करना चाहते हैं उनको ICA प्लेटफार्म पर अपना वैक्सीन सर्टिफिकेट अपलोड करना जरूरी है या फिर Al Hosn application पर भी अपने वैक्सीन की जानकारी अपलोड कर सकते हैं